Bihar News: बिहार के पूर्वी चंपारण में दवा खाने से 24 से अधिक छात्र बीमार होने का मामला सामने आया है. घटना कोइलहारा गांव स्थित 'उत्क्रमित मध्य विद्यालय' में हुई है. बताया जा रहा है कि सोमवार को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई थी.
Trending Photos
East Champaran: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के एक सरकारी स्कूल में 10 फरवरी, 2025 दिन सोमवार को एल्बेंडाजोल की गोली खाने के बाद दो दर्जन से अधिक छात्र बीमार हो गए. यह घटना मधुबन प्रखंड के कोइलहारा गांव स्थित 'उत्क्रमित मध्य विद्यालय' में हुई. घटना के बाद छात्रों की तबीयत बिगड़ने से उनके अभिभावक घबरा गए और उन्होंने स्कूल में हंगामा किया. गुस्साए अभिभावकों ने कुछ समय के लिए स्कूल के सभी शिक्षकों को बंधक बना लिया. स्थिति को संभालने के लिए एक मेडिकल टीम तुरंत स्कूल पहुंची और बीमार छात्रों को इलाज के लिए मधुबन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया. इलाज के बाद सभी छात्रों की हालत में सुधार हुआ.
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग पूरे जिले में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चला रहा है, जिसमें सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को एल्बेंडाजोल और डीसी फोर्ट की दवा दी जा रही है. सोमवार को दवा लेने के बाद कई बच्चों ने उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा.
मेडिकल टीम ने सभी प्रभावित छात्रों का तुरंत इलाज किया. जिन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया उनमें अंशु कुमारी, अदिति कुमारी, ज्योति कुमारी, साहीदा खातून, लाडली प्रवीण, कुसमुन खातून, अन्या प्रवीण, सान्या रानी, रंजन कुमार, साई राजा, नबी हसन, अरबाज आलम और कुदुस आलम शामिल हैं.
इलाज के बाद अधिकतर बच्चों की तबीयत ठीक हो गई और कुछ को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. हालांकि, कुछ बच्चे अभी भी डॉक्टरों की निगरानी में हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी इंद्रजीत कुमार ने कहा कि बच्चों की हालत स्थिर है और सभी को उचित उपचार दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:सीएम नीतीश के बेटे निशांत का राजनीति में WELCOME करेंगे चिराग पासवान के सांसद! जानिए
स्वास्थ्य विभाग इस घटना की जांच कर रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बच्चों की तबीयत खराब होने की वजह दवा को न झेल पाना थी या फिर किसी प्रशासनिक चूक के कारण ऐसा हुआ.
इनपुट: आईएएनएस
यह भी पढ़ें:'बिहार विधानसभा चुनाव से पहले टूट जाएगा इंडिया गठबंधन',चिराग पासवान के सांसद का दावा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!