Jharkhand Politics: 28 नवंबर 2024 को हेमंत सोरेन में शपथ ली और झारखंड में एक बार फिर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी. भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में आ गई और महागठबंधन सरकार बने तकरीबन 3 महीने होने को है, लेकिन अभी तक बीजेपी की ओर से नेता प्रतिपक्ष की घोषणा नहीं हुई है. इसको लेकर अब राज्य का सियासी पारा हाई हो गया है.
Trending Photos
Jharkhand Politics: बिहार विधानसभा के बजट सत्र से पहले राज्य का सियासी पारा हाई हो गया है. दरअसल, बीजेपी नेता प्रतिपक्ष को लेकर निशाने पर आ गई है. बता दें कि 28 नवंबर 2024 को हेमंत सोरेन में शपथ ली और झारखंड में एक बार फिर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी. भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में आ गई और महागठबंधन सरकार बने तकरीबन 3 महीने होने को है, लेकिन अभी तक बीजेपी की ओर से नेता प्रतिपक्ष की घोषणा नहीं हुई है. वहीं 24 फरवरी से झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में बीजेपी से राजनीतिक दलों के निशाने पर आ गई है. बता दें कि अभी तक नेता प्रतिपक्ष की घोषणा नहीं होने की वजह ने एक बार फिर राजनीतिक बयान बाजी तेज हो गई है.
यह भी पढ़ें: 28 फरवरी की तारीख नोट कर लीजिए, इस दिन आएगी बिहार की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट
वहीं अब तक नेता प्रतिपक्ष की घोषणा नहीं होने को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता मनोज पांडेय ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि 'दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी और पार्टी विद डिफरेंस का दम्भ भरने वाली भारतीय जनता पार्टी के पास एक लायक विधायक नहीं है, जिसे नेता प्रतिपक्ष चुना जा सके. यह अफसोस की बात है. अदालत के निर्देशानुसार के बावजूद अब तक बीजेपी घोषणा नहीं कर पाई है और लगता है कि पार्टी नेतृत्व की नजर में सभी नालायक हैं, इसीलिए तो पुराने और अनुभवी नेता होने के बावजूद चुनाव नहीं हो पा रहा है'. इसके अलावा उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी में मनभेद और मतभेद जितनी है. वह किसी और पार्टी में नहीं होगी. इसी का उदाहरण है, नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं होना'.
यह भी पढ़ें: 200 करोड़ की सौगात से बदलेगी जहानाबाद की तस्वीर! 14 फरवरी को सीएम देंगे बड़ा तोहफा
इधर भारतीय जनता पार्टी ओर से पार्टी प्रवक्ता अशोक बड़ाईक ने झारखंड मुक्ति मोर्चा को उनकी फिक्र न करने की नसीहत देते हुए कहा कि 'झामुमो को बीजेपी की फिक्र करने की जरूरत नहीं है. वह उसी चीज पर ध्यान दें, जिन वादों के साथ चुनाव में गए थे और जनता ने उन्हें जिताया है'. इसके अलावा भाजपा प्रवक्ता अशोक बड़ाईक ने कहा कि 'वादे तो इन्होंने बहुत सारे किए हैं लेकिन मैया सम्मान की राशि देने में ही उनके पसीने छूट रहे हैं. इसीलिए पहले अपने वादों को पूरा करने में ध्यान दें. तय समय पर नेता प्रतिपक्ष की घोषणा हो जाएगी'.
यह भी पढ़ें: बिहार के 500 पुलिस वालों पर FIR दर्ज होगा, आईओ ने ऐसा क्या किया और क्यों?
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!