Jharkhand News: झारखंड में रहने वालों के लिए अच्छी खबर है. राज्य में जल्द ही 28,000 करोड़ से अधिक का निवेश होने वाला है. इसके लिए निवेश प्रस्ताव भी मिल गया है.
Trending Photos
रांची: पिछले हफ्ते पश्चिम बंगाल सरकार की मेजबानी में कोलकाता में आयोजित ग्लोबल बिजनेस समिट के दौरान झारखंड को 28,306 करोड़ से अधिक के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. देश के बड़े उद्योगपतियों के साथ सीएम हेमंत सोरेन की बैठक के दौरान आए इन प्रस्तावों पर सरकार ने मंथन शुरू कर दिया है. सोमवार को राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने उद्योग निदेशालय के साथ हाई पावर कमेटी की बैठक में इन प्रस्तावों पर चर्चा की. बैठक में बताया गया कि निवेशक झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उत्पादन इकाई लगाने के लिए इच्छुक हैं. इनमें से कुछ के प्रस्ताव स्वीकृत भी किए जा चुके हैं.
इन प्रस्तावों के अनुसार, औद्योगिक और व्यावसायिक इकाइयां स्थापित होने से राज्य में परोक्ष और अपरोक्ष रूप से 17,823 लोगों को रोजगार मिलेगा. मुख्य सचिव ने उद्योग निदेशालय के अधिकारियों को कहा कि उद्यमियों को बेहतर माहौल मिले, यह सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने सिंगल विंडो सिस्टम को ज्यादा कारगर और पारदर्शी बनाने पर जोर दिया. उन्होंने राज्य के संसाधन आधारित उद्योगों पर फोकस करने का निर्देश दिया.
मुख्य सचिव ने उदाहरण देते हुए कहा कि देश का 80 प्रतिशत तसर का उत्पादन करने वाला झारखंड आज भी ज्यादातर ककून बेच रहा है, जबकि राज्य में ही ककून का वैल्यू एडिशन कर तैयार माल का वितरण और विपणन किया जा सकता है. उन्होंने विजन के साथ इस क्षेत्र में आगे बढ़ने पर जोर दिया. बताया गया कि झारखंड में सबसे अधिक 8,485 करोड़ रुपये का स्टील और पावर प्लांट सरायकेला के निमडीह में लगाने का प्रस्ताव एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड की ओर से मिला है. वहीं, वोलटॉक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड ने चाकुलिया में रेलगाड़ी का चक्का और वंदे भारत के डिब्बे बनाने के लिए 3,967.84 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव झारखंड सरकार को समर्पित किया है.
लक्ष्मी मेटालिक्स लिमिटेड ने स्टील और पावर प्लांट के लिए 3,800 करोड़, सुप्रीम मेटल्स एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने स्टील उत्पादन के लिए 2,976 करोड़, द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने 1,270 करोड़, जय सस्पेंशन लिमिटेड ने 250 करोड़, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड ने 500 करोड़, गजानन फेरो प्राइवेट लिमिटेड ने 1,050 करोड़, रामकृष्णा फॉर्जिंग लिमिटेड ने 173.44 और 139.58 करोड़, एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड ने चतरा में 1,600 करोड़ और हजारीबाग में 2,800 करोड़, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 1,070 करोड़ और स्कीकॉर्प मार्केटिंग वेंचर प्राइवेट लिमिटेड ने जूते बनाने वाले कपड़े के उत्पादन के लिए 225 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया है.
इनपुट- आईएएनएस
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!