Arjun Munda: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा महाकुंभ में स्नान के दौरान आम यात्रियों की तरह सफर करते हुए नजर आए. इस दौरान महाकुंक्ष की व्यवस्था को लेकर उन्होंने सरकार की तारीफ की.
Trending Photos
रांची: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ चल रहा है. महाकुंभ में देशभर बड़े-बड़े उद्योगपति, राजनेता आदि स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और मोदी कैबिनेट केंद्रीय मंत्री रह चुके अर्जुन मुंडा भी महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंचे. अर्जुन मुंडा बिलकुल आम श्रद्धालु की तरह महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उनकी पत्नी मीरा मुंडा भी उनके साथ थीं. दोनों ने प्रयागराज में स्थित गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम त्रिवेणी घाट पर पुण्य स्नान किया. इसके बाद अर्जुन मुंडा अपनी पत्नी के साथ प्रयागराज स्टेशन पहुंचे.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर अपना और अपनी पत्नी का 47 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में की पहले अकेले शॉल ओढ़कर बैठे दिखाई दे रहे हैं. कुछ देर बाद इस वीडियो में उनकी पत्नी मीरा मुंडा भी इस वीडियो में दिख रहीं हैं. अर्जुन मुंडा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि महाकुंभ में स्नान कर आज प्रयागराज से झारखंड के लौटा हूं. महाकुंभ के भव्य आयोजन के लिए केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार को बहुत- बहुत बधाई. इस आयोजन का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु आस्था के इस महापर्व में भाग लेने के लिए पूरे देश और विदेश से भी आ रहे हैं.
अर्जुन मुंडा ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए आगे लिखा कि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए सरकार के द्वारा सभी जगहों पर बेहतर इंतजाम किया गया है. इस भव्य आयोजन के व्यवस्था में लगे सभी लोग बधाई के पात्र हैं. सभी का बहुत - बहुत आभार. स्टेशन पर आम यात्री की तरह दिख रहे अर्जुन मुंडा को देखकर ऐसा लग रहा कि झारखंड में बीजेपी के सबसे कद्दावर नेताओं में शामिल अर्जुन मुंडा यहां अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं.
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!