Patna Horrifying Accident News: पटना के खुसरुपुर में रविवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक छह वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. पिकअप वैन ने उसे कुचल दिया और चालक वाहन रोकने के बजाय बच्ची को 10 किलोमीटर तक घसीटता रहा. पुलिस ने बैरिकेडिंग कर वाहन को रोका और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया.
Trending Photos
Horrifying Accident in Patna: पटना के खुसरुपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. रविवार रात हुई इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. बताया जा रहा है कि बच्ची अपने ननिहाल में शादी समारोह में शामिल होने आई थी. सड़क पार करने के दौरान फतुहा की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उसे कुचल दिया और चालक वाहन को रोके बिना तेज गति से भगाता रहा.
10 किलोमीटर तक घसीटती रही मासूम की लाश
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्ची वाहन के नीचे फंस गई और चालक ने वाहन रोकने के बजाय उसे लगभग 10 किलोमीटर तक घसीटते हुए आगे बढ़ता रहा. यह खौफनाक दृश्य जिसने भी देखा, वह सन्न रह गया. स्थानीय लोग वाहन का पीछा करते रहे लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका. आखिरकार, सालिमपुर थाना क्षेत्र के घनसुरपुर में पुलिस ने सड़क पर बैरिकेडिंग कर पिकअप वैन को रोका और चालक को गिरफ्तार कर लिया.
परिवार में मचा कोहराम, गुस्साए लोग मांग रहे न्याय
इस हृदय विदारक घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मासूम बच्ची की इतनी दर्दनाक मौत ने पूरे गांव को शोक में डाल दिया है. स्थानीय लोग घटना के बाद से बेहद गुस्से में हैं और आरोपी चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी चालक गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाई और पिकअप वैन को जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह लापरवाही थी या फिर जानबूझकर किया गया कृत्य. साथ ही इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!