Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जब भी कुछ बोलते हैं, एनडीए के नेता एक एक कर उनके माता और पिताजी के शासनकाल की याद दिला देते हैं. लालू प्रसाद यादव का शासन इतना दागदार रहा है कि पिछले 20 साल से एनडीए उसी का डर दिखाकर बिहार में शासन कर रहा है.
Trending Photos
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) होने वाले हैं और इसी को देखते हुए सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने में लग गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव यात्राओं पर निकले हुए हैं. इस बीच तेजस्वी यादव ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा, एक बार हमें मौका देकर देखें. हमारी उम्र अभी बहुत लम्बी है. राजनीति भी करनी है. ऐसे में अगर हम गलती करेंगे तो हमें सजा दीजिएगा, लेकिन अगर मैं 5 साल के लिए मुख्यमंत्री बनूंगा तो बिहार के लिए उतना काम होगा, जितना काम एनडीए ने बिहार में 20 साल के शासनकाल में भी नहीं किया है.
READ ALSO: क्या तेजस्वी-अखिलेश को झटका देंगे खेसारी, मनोज तिवारी की तारीफ के क्या मायने?
तेजस्वी यादव के इस बयान पर बिहार सरकार के मंत्री केदार प्रसाद ने कहा, तेजस्वी यादव लूट और अपहरण कराएंगे. व्यापारियों को लूटने का काम करेंगे. वंचित और गरीबों का जमीन हड़पेंगे. उनके राज में क्या होता था. 2005 से पहले जो होता था, वही होगा. कोई नया काम नहीं होगा. नया काम नीतीश जी के राज में शुरू हुआ है.
जेडयू MLC और मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, तेजस्वी यादव ने जिस सभा को संबोधित किया उसके बैनर पोस्टर आयोजन समिति ने चेहरा लगाना भी उचित नहीं समझा. इनका नाम पोस्टर से गायब था. 20 साल में नीतीश कुमार जी ने बहुत सारा काम किया है. नीतीश कुमार ₹10 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करवा रहे हैं और तेजस्वी यादव क्या करेंगे. 10 लाख रुपया लेंगे. 15 साल आपके माता-पिता को मिला तो उन्होंने क्या किया?
RJD प्रवक्ता सारिका पासवान ने कहा, तेजस्वी यादव ने पहले भी जो कहा है, उसे करके दिखाया है. बीजेपी और जेडीयू ने इतने सालों में क्या किया है? भ्रष्टाचार दोगुना हो गया है? विधि व्यवस्था की स्थिति काफी खराब है. विकास के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है. 17 महीने में तेजस्वी यादव ने जो कुछ किया, उसी का क्रेडिट नीतीश कुमार ले रहे हैं.
READ ALSO: जन सुराज में तेलंगाना वालों को क्यों है इतनी दिलचस्पी, क्यों आ रही फंडिंग: नीरज
कांग्रेस के पूर्व एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा, जो लोग सत्ता में बैठे हैं, उनको आलोचना के अलावा कुछ आता नहीं है. विपक्ष के नेता कह रहे हैं कि बेहतर काम करके दिखाएंगे. जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी, उस समय किए गए कार्यों का मूल्यांकन हो. एनडीए और महागठबंधन के कामों की तुलना करके देखा जाना चाहिए.