Jharkhand Politics: दिल्ली चुनाव नतीजों के बाद झारखंड का सियासी माहौल गर्म, JMM और कांग्रेस के निशाने पर BJP
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2640393

Jharkhand Politics: दिल्ली चुनाव नतीजों के बाद झारखंड का सियासी माहौल गर्म, JMM और कांग्रेस के निशाने पर BJP

Jharkhand Politics: दिल्ली चुनाव नतीजे के बाद पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधा. तो वहीं झारखंड में भी सियासी बयानबाजी सुनाई देने लगी. बीजेपी ने कांग्रेस को परजीवी बताया तो उसके बाद झामुमो और कांग्रेस के निशाने पर अब बीजेपी आ गई.

JMM-कांग्रेस के निशाने पर BJP

Jharkhand Politics: दिल्ली चुनाव नतीजे के बाद पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधा. तो वहीं झारखंड में भी सियासी बयानबाजी सुनाई देने लगी. बीजेपी ने कांग्रेस को परजीवी बताया तो उसके बाद झामुमो और कांग्रेस के निशाने पर अब बीजेपी आ गई. दरअसल, बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शहदेव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'पनौती शब्द का इस्तेमाल कभी कांग्रेस के नेता करते थे, आज सबसे ज्यादा कांग्रेस पर ही लागू हो रहा है. कांग्रेस ने एलायंस बनाया और लगातार तीन लोकसभा चुनाव में सफलता नहीं मिली. कांग्रेस का पुराना रिकॉर्ड रहा है, गठबंधन में जो मुख्यमंत्री रहे हैं, आजादी के बाद अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया है. कांग्रेस हाथ जिसके साथ होता है, भस्मासुर वाला हाथ होता है वो उसको भस्म ही कर देता है'.

यह भी पढ़ें: ज्योति सिंह के सियासी नाव के खेवनहार बनेंगे आनंद मोहन? हुई मुलाकात, क्या हुई बात!

वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा- 'बीजेपी कितनी परजीवी है ये सब जानते हैं, बिहार में अगर जिंदा है तो किसी अन्य पार्टी के बदौलत, कई ऐसे राज्य में क्षेत्रीय पार्टियों की बदौलत बीजेपी सांस ले रही है. बीजेपी से बड़ा परजीवी कोई नहीं है. जब गठबंधन की बात जब आती है. तो गठबंधन में सभी दल एक दूसरे के पूरक होते हैं'.

यह भी पढ़ें: 'लंबे समय तक गुलामी ने...', बिहार के राज्यपाल का समाधान की कुंजी वाला बयान

वहीं झामुमो प्रवक्ता तनुज खत्री ने कहा- 'झारखंड की सम्मानित जनता ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जो प्रचंड जनादेश देने का काम किया है. 56 इंच के सामने 56 सीट लाकर सम्मान देने का काम किया है. बीजेपी को अपनी चिंता करनी चाहिए. जहां तक गठबंधन की बात है, हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड ने मजबूत संदेश देने का काम किया है कि जब-जब आप दमन करने का काम करेगें, हक और अधिकार का हनन करेगें. झारखण्ड आपको माकूल जवाब देगा. दिल्ली की फिजा ही बदल गई होती. वहां गठबंधन पूरी तरह काम नहीं किया तो बीजेपी को सफलता मिली'. इसके अलावा झारखंड कांग्रेस प्रवक्ता और प्रदेश सचिव कमल ठाकुर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा- 'आज के समय में बीजेपी से बड़ा परजीवी कोई नहीं है'.

यह भी पढ़ें: Jamui News: अवैध शराब की तस्करी पर उत्पाद विभाग का एक्शन, 436 बोतल विदेशी दारू जब्त

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news