'पागल' हो गए भोजपुरी के ये सिंगर! इस लिस्ट में खेसारी, तूफानी, गुंजन से लेकर कई स्टार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2640226

'पागल' हो गए भोजपुरी के ये सिंगर! इस लिस्ट में खेसारी, तूफानी, गुंजन से लेकर कई स्टार

Bhojpuri Holi Song: होली के पर्व को लेकर कहा जाता है कि भाभी देवर का रंग वाला प्रेम होता है. मगर, भोजपुरी वाले हैं कि उनके कल्पना में बस होली को लेकर गंदगी भरी हुई है!

भोजपुरी की बड़ी खबरें

Bhojpuri News: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री पर गंदा गानों को बनाने और रिलीज करने का काला धब्बा लगा हुआ है. अब इसको और मजबूती भोजपुरी के बड़े से लेकर छोटे स्टार तक प्रदान कर रहे है. दरअसल,  होली आ रही है और इस पर्व को रंग, गुलाल के साथ मनाया जाता है. होली के पर्व को लेकर कहा जाता है कि भाभी देवर का रंग वाला प्रेम होता है. मगर, भोजपुरी वाले हैं कि उनके कल्पना में बस होली को लेकर गंदगी भरी हुई है! कोई सिंगर 'ढोड़ी में डालता मोबिल' गा रहा है, कोई 'आप का तो टेरहा है' गा रहा है.  'चोली चोर देवरा दोगलवा' गा रहा है. एक ने तो हद कर दी बिना चड्ढी के होली गाना बना दिया. ऐसे ही लंबी फेहरिस्त है. 

खेसारी लाल यादव
भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव का नाम उन सिंगर्स में शुमार है, जिन पर कई बार अश्लीलता फैलाने के आरोप लग चुके है. इस बार भी वह गंदा गाना गाने से पीछे नहीं हैं. होली वाले गाने के नाम पर खेसारी लाल यादव ने 'आप का तो टेरहा है' म्यूजिक वीडियो ला दिया. भोजपुरी सुपरस्टार के इस गाने की खूब आलोचना हुई. कहा जा रहा है कि खेसारी लाल यादव बड़े स्टार हैं उनको ऐसा काम नहीं करना चाहिए.

तूफानी लाल यादव
भोजपुरी गानों का बात हो और तूफानी लाल यादव की चर्चा ना हो, ये कैसे हो सकता है. तूफानी लाल यादव के गानों में गंदगी तो भरभर कर परोसी जाती है. अश्लीलता गानों के मामले में यह सबसे आगे नजर आएंगे. होली में तूफानी लाल यादव ने भी गाना रिलीज किया है. गाने का टाइटल 'ढोड़ी में डालता मोबिल' है. यह भी बहुत गंदा गाना है.

गंजन सिंह
गुंजन सिंह अभी अपने बयानों को लेकर विवादों में हैं, लेकिन गंदा गाने के मामले में यह भी पीछे नहीं है. गंजन सिंह ने भी होली के नाम पर गानों में खूब गंदगी परोसी है. अभी इतना एक म्यूजिक वीडियो 'चोली चोर देवरा दोगलवा' गाना रिलीज हुआ है, जो अश्लीलता को और आगे बढ़ा रहा है.

चंदन चंचल 
होली पर्व को लेकर भोजपुरी के एक से बढ़कर एक गाने लगातार रिलीज हो रहे हैं. अश्लील गानों का भरमार शुरू हो चुकी है. इस कड़ी अगर भोजपुरी के मशहूर सिंगर चंदन चंचल का नाम ना लिया जाए तो बात पूरी नहीं होगी. चंदन चंचल 'देवरा ढोढ़ी चटना बा' जैसा अश्लील गाना ला कर स्टार बन गए हैं. अब चंदन चंचल का नया होली सॉन्ग 'रजाई में रंगाई कराता' गंदगी को आगे बढ़ा रहा है.

यह भी पढ़ें:खेसारी लाल यादव ने कर दी बड़ी गलती? सदमे में भोजपुरी इंडस्ट्री!

बता दें कि भोजपुरी में ऐसे ही बहुत सारे गाने हैं जो अश्लीलता की सारी हदें पार कर रहे हैं. होली आते ही रंग के नाम पर अश्लीलता का भाव ऐसे ही भोजपुरी सिंगर्स बढ़ाते हैं. भोजपुरी अश्लील गाने और सिंगर्स की लिस्ट लंबी है. इसलिए केवल 2025 में आए कुछ गानों और सिंगर्स पर ही चर्चा की गई है.

यह भी पढ़ें:'अंदरूनी बीमारी का इलाज' कराने के लिए तैयार हुए आनंद मोहन! आखिर पत्नी क्या बोली?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news