Hazaribagh News: महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे तीर्थयात्रियों की गाड़ी हजारीबाग के चरही घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
Trending Photos
Hazaribagh News: महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे तीर्थयात्रियों की गाड़ी हजारीबाग के चरही घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबकि, हजारीबाग के चरही थाना अंतर्गत यह भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. मृतकों में अंस देवी, संजू देवी और सोनी देवी शामिल हैं. वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों में रंजू देवी, पुनीता देवी, असिता देवी, उमा देवी और ज्योति देवी शामिल हैं. दुर्घटना का शिकार हुआ यह परिवार झारखंड की राजधानी रांची और गुमला का रहने वाला है. बताया जाता है कि पूरा परिवार महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज निकला था, लेकिन स्नान कर वापस लौटने के दौरान चरही घाटी के पास गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
यह भी पढ़ें: जिले का नाम रामगढ़, लेकिन मूर्ति विसर्जन जुलूस पर आक्रमण, जानिए पूरी घटना
मृतक अंश देवी गुमला की रहने वाली हैं. संजू देवी और सोनी देवी रांची आदिवासी चौक आईटीआई की रहने वाली है. घायलों में रंजू देवी और उमा देवी मां बेटी है. दोनों आईटीआई चौक के निकट की रहने वाली है. वहीं पुनीता देवी बुंडू, असित देवी मांडर और ज्योति देवी भी रांची की ही रहने वाली है. इसके अलावा घायल रंजू देवी ने बताया कि सभी लोगों ने आपस में मिलकर प्रयागराज कुंभ जाने के लिए तैयारी की. सभी एक ही परिवार के लोग हैं. गाड़ी भाड़ा पर लेकर प्रयागराज के लिए 8 फरवरी को सुबह निकले थे. 9 फरवरी को सभी ने महाकुंभ में स्नान किया.
यह भी पढ़ें: 'मुझे नहीं पता...', CM नीतीश के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री पर कुशवाहा का बयान
फिर रात में ही वापस रांची जाने के लिए निकले. इसी दौरान चरही घाटी के निकट कोयला ढोने वाले मोटरसाइकिल से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और खड़े ट्रक को जा मारा. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है. कुछ मरीजों को रेफर करने की भी तैयारी चल रही है. तीनों मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है और परिवार वालों को इसकी सूचना दे दी गई है.
यह भी पढ़ें: 'CM ने क्यों दिया इस्तीफा,मुझे..?'उपेंद्र कुशवाहा के बयान से मच जाएगी NDA में खलबली!
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!