Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद में एक बार फिर पुलिस ने गांजे कि अवैध खेती का भांडाफोड़ किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच गांव में छापेमारी की है. इस दौरान वहां से भारी मात्रा में गांजे के पौधे को बरामद किया है.
Trending Photos
Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद में एक बार फिर पुलिस ने गांजे कि अवैध खेती का भांडाफोड़ किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच गांव में छापेमारी की है. इस दौरान वहां से भारी मात्रा में गांजे के पौधे को बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबकि, मामला हुलासगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. बता दें कि एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें: रेलमार्ग से चंपारण पहुंचे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, बगहा में हुआ भव्य स्वागत
एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि हुलासगंज थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गांजे की खेती की जारी है. मिले इनपुट के आधार पर एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा और एसडीपीओ-2 संजीव कुमार के नेतृत्व के एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद हुलासगंज बीडीओ समेत पुलिस टीम ने गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पांच अलग-अलग गांव से भारी मात्रा में गांजे के पौधे को बरामद किया गया है. इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि हुलासगंज थाना के रुपा बिघा, मानो बीघा, गेंदा बीघा, गिदरपुर और केदारपुर में व्यापक पैमाने पर गांजा के खेती की सूचना मिल रही थी.
यह भी पढ़ें: पत्नी ने लिया तलाक तो गुस्से में युवक तोड़ने लगा ट्रैफिक रूल्स,अब महिला भर रही चालान
मिले इनपुट के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ सौ पौधों के अलावा तैयार गांजा भी बरामद हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस धंधे में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जाएगी तथा इलाके में कहीं से भी अगर इस संबंध में सूचना मिलती है, तो जीरो टौलेरेंस के तहत त्वरित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अवैध शराब एवं अवैध बालू उत्खनन के विरुद्ध सुबह में भी महादलित टोला में पैंतालीस लीटर निर्मित शराब बरामद हुई. इसके साथ ही सात सौ लीटर जावा महुआ विनष्ट किया गया है. साथ ही दो कारोबारी को गिरफ्तार भी किया गया है. बताते चलें कि हुलासगंज थाना क्षेत्र में गांजे की खेती के विरुद्ध व्यापक रूप से पहली बार चलाये गए छापेमारी अभियान में इतनी बड़ी सफलता प्रशासन को मिली है.
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर तीखा हमला, कहा- 'उनकी कोई विचारधारा नहीं...'
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!