तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर तीखा हमला, कहा- 'उनकी कोई विचारधारा नहीं, सिर्फ कुर्सी से प्यार'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2639513

तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर तीखा हमला, कहा- 'उनकी कोई विचारधारा नहीं, सिर्फ कुर्सी से प्यार'

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए उनकी 'प्रगति यात्रा' को 'दुर्गति यात्रा' करार दिया. उन्होंने सरकार पर राज्य के खजाने से करोड़ों रुपये बर्बाद करने का आरोप लगाया.

Tejashwi Yadav scathing attack on Nitish Kumar Addressing program of Teli Samaj at Miller Ground in Patna

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला और उनकी प्रगति यात्रा को 'दुर्गति यात्रा' करार दिया. पटना के मिलर ग्राउंड में तेली समाज के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि इस यात्रा में राज्य के खजाने से करोड़ों रुपये बर्बाद किए जा रहे हैं. उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वे अपनी राजनीतिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जनता के पैसों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि जनता की मूलभूत समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं.  

तेजस्वी यादव ने यह स्पष्ट कर दिया कि अब नीतीश कुमार को दोबारा महागठबंधन में शामिल करने का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार उनके साथ थे, तब वे भाजपा पर पार्टी तोड़ने का आरोप लगाते थे, लेकिन अब उन्हीं के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं. तेजस्वी ने दो टूक कहा कि उनकी राजनीति अब साफ है, और वे किसी भी हाल में पलटी मारने वाले नेताओं के साथ नहीं जाएंगे.  

तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में तेली समाज को समर्थन देने की बात कही. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने हमेशा तेली समाज को सम्मान दिया है और विधानसभा चुनाव में भी उन्हें प्राथमिकता दी गई थी. तेजस्वी ने समाज के लोगों से अपनी पार्टी से जुड़ने और सक्रिय रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर तेली समाज एक कदम उनके साथ चलेगा, तो वे चार कदम उनके साथ चलेंगे.  

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बार-बार पाला बदलते हैं और उनकी कोई विचारधारा नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के लिए वे किसी भी दल के साथ हाथ मिला सकते हैं. तेजस्वी ने कहा कि अगर उन्हें भी सिर्फ कुर्सी से प्यार होता, तो वे भाजपा के साथ मिलकर मुख्यमंत्री बन सकते थे, लेकिन उनकी प्राथमिकता बिहार की जनता है, न कि सत्ता.  

तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि पटना के पास ही 200 राउंड गोलियां चलती हैं, अपराधी खुलेआम मीडिया को इंटरव्यू देते हैं, लेकिन सरकार कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध अपने चरम पर है, लेकिन सरकार कान में तेल डालकर बैठी हुई है.  

तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में कई योजनाओं की घोषणा की. उन्होंने 'माई बहन मान योजना' के तहत महिलाओं को हर महीने ₹2500 देने, हर घर को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने और लाखों युवाओं को नौकरी देने का वादा किया. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो वे बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.  

तेजस्वी यादव ने जनता से अपील करते हुए कहा कि उन्हें एक मौका देकर देखें. उन्होंने कहा कि उनकी उम्र अभी लंबी है, राजनीति में आगे भी रहना है, इसलिए अगर वे कोई गलती करेंगे, तो जनता उन्हें सजा दे सकती है. लेकिन अगर उन्हें 5 साल का मौका दिया गया, तो वे उतना काम करेंगे जितना एनडीए ने 20 साल में नहीं किया. उन्होंने कहा कि वे 'मिट्टी में मिल जाएंगे' जैसे जुमले नहीं देते, बल्कि जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं.

ये भी पढें- मुंबई में खेसारी लाल यादव की कार को बस ने मारी टक्कर, वीडियो वायरल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news