Patna News: महिला ने बताया कि बाइक उसके नाम पर थी, तो चालान उसके पास आते हैं. युवती ने अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने उसे सलाह दी कि वह एक हलफनामा जमा करे, जिसमें पुष्टि हो कि उसका पति उस वाहन का इस्तेमाल कर रहा था.
Trending Photos
Patna News: बिहार की राजधानी पटना से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने शादी टूटने से नाराज होकर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा दी. पत्नी ने जब से तलाक मांगा, तब से वह लगातार ट्रैफिक रुल्स तोड़ने लगा. उसकी इन हरकतों का खामियाजा अब पूर्व पत्नी को ही उठाना पड़ रहा है. चालान भरते-भरते जब वह परेशान हो गई तो उसने पुलिस में इसकी शिकायत की है. महिला के अनुसार, वह मुजफ्फरपुर की रहने वाली है और करीब डेढ़ साल पहले उसकी शादी पटना में हुई थी. शादी के डेढ़ महीने बाद ही पति-पत्नी में विवाद होने लगा था, जिससे तंग आकर दोनों अलग हो गए थे. पति के साथ झगड़े से परेशान होकर वह अपने मायके मुजफ्फरपुर आ गई थी और वहीं से तलाक का केस फाइल कर दिया है.
महिला ने बताया कि जब से उसने अपने पति को तलाक का नोटिस भेजा है, तब से उसका पति शादी में मिली बाइक से लगातार ट्रैफिक नियम तोड़ रहा है. महिला ने बताया कि बाइक उसके नाम पर थी, तो चालान उसके पास आते हैं. शुरू में तो उसने कई बार चालान भर दिया लेकिन यह सिलसिला जारी है. उसने जब पति से बात करके बाइक वापस मांगी, तो पति ने तलाक का फैसला आने तक बाइक वापस करने से इनकार कर दिया है. महिला अपने पिता के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची और शिकायत की. वहीं पुलिस ने पूछा गया कि वह कैसे साबित कर सकती है कि बाइक अभी भी उसके पति के पास है. पुलिस ने उसे सलाह दी कि वह एक हलफनामा जमा करे, जिसमें पुष्टि हो कि उसका पति उस वाहन का इस्तेमाल कर रहा था.
ये भी पढ़ें- 36 दिनों से फ्रीज है बिहार सरकार का अकाउंट, कर्मचारियों से लेकर CM की सैलरी भी रुकी
युवती के पिता ने बताया कि दामाद तीन माह में चार बार ट्रैफिक नियम तोड़ चुका है और उनकी बेटी के मोबाइल पर इसका चालान आ रहा है. अब उन्होंने इसकी शिकायत पटना ट्रैफिक थाने में जाकर की. इस मामले में ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि स्थानीय थाना में इसको लेकर सनहा करा दीजिए. इसलिए वे सनहा कराने थाने पहुंचे थे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!