Jamui News: छोटू हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, 2 देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने दबोचा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2639196

Jamui News: छोटू हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, 2 देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने दबोचा

Jamui News: सागदहा गांव निवासी परमानंद सिंह के पुत्र छोटू कुमार को गोली लग गई थी. जिसके बाद इलाज़ के लिए अस्पताल लाने के दौरान छोटू सिंह की मौत हो गई थी. हालांकि इस मामले में घटना के कुछ ही घंटे के भीतर पुलिस को कामयाबी मिल गई है.

छोटू हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार

Jamui News: बीते 7 फरवरी 2025 को बिहार के जमुई जिला अंतर्गत खैरा थाना क्षेत्र के सगदाहा गांव में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान फायरिंग की गई थी. जिसमें गोली लगने से सागदहा गांव निवासी परमानंद सिंह के पुत्र छोटू कुमार को गोली लग गई थी. जिसके बाद इलाज़ के लिए अस्पताल लाने के दौरान छोटू सिंह की मौत हो गई थी. हालांकि इस मामले में घटना के कुछ ही घंटे के भीतर पुलिस को कामयाबी मिल गई. जानकारी के मुताबिक, घटना में शामिल तीन आरोपियों को दो देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: बिहार का वो बाहुबली नेता, जिसकी एक आवाज पर रुक जाते थे सीएम! ऐसी हनक और ठसक

बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के सागदहा गांव निवासी राजन कुमार उर्फ बब्बू सिंह, रौशन कुमार एवं बलराम सिंह उर्फ टार्जन के रूप में की गई है. पूरे मामले को लेकर 12 बजे अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जमुई पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने बताया कि 'घटना की जानकारी के तुरंत बाद ही एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया. इस टीम का नेतृत्व करते हुए जमुई सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने लगातार छापेमारी अभियान चलाया. घटना के कुछ घंटों बाद ही SIT टीम को सफलता हाथ लगी और इस मामले में शामिल तीन अपराधियों को गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है'.

यह भी पढ़ें: 36 दिनों से फ्रीज है बिहार सरकार का अकाउंट, कर्मचारियों से लेकर CM की सैलरी भी रुकी

जमुई पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने आगे बताया कि 'छापेमारी के दौरान दो देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है. इनमें दो अपराधियों का पूर्व से ही लूट और हत्या के प्रयास का अपराधिक इतिहास थाने में दर्ज है. इस घटना को लेकर परिजनों ने आरोपियों पर साजिशन हत्या करने का आरोप लगाया है'. जमुई एसपी मदन आनंद ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 'इस जघन्य हत्या मामले में जमुई पुलिस स्पीडी ट्रायल करवा कर सभी अपराधियों को सजा दिलाएगी. छापेमारी टीम में जमुई सदर एसडीपीओ सतीश सुमन के अलावा खैरा थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, DIU टीम सहित कई सुरक्षा बल मौजूद थे. इस कांड में अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद मृतक के परिजनों ने राहत की सांस ली है. साथ ही जमुई एसपी से कड़ी से कड़ी कारवाई करने का आग्रह किया है.

यह भी पढ़ें: खूंटी में ऑन द स्पॉट 6 गिरफ्तार, आखिर क्यों पुलिस ने लिया ये एक्शन?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news