Bihar News: राजद नेता तेजस्वी यादव ने दिल्ली में बीजेपी की जीत पर कहा कि उम्मीद है कि पार्टी अपने वादों को पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि जनता मालिक है. वह जिसे चाहेगी वही सत्ता में रहेगा.
Trending Photos
Patna News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उम्मीद है कि पार्टी अपने चुनाव में किए वादों को पूरा करेगी और जुमलेबाजी तक सीमित नहीं रहेगी. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 9 फरवरी, 2025 दिन रविवार को पटना में पत्रकारों से बात कर रहे थे. तब ये बातें कही.
वहीं, तेजस्वी यादव से जब दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रचंड जीत से संबंधित प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की खूबसूरती यही है कि जनता ही मालिक है और वही फैसला करती है. जनता जिसे चाहती है, उसे सत्ता में लाती है. लोकतंत्र में जनता मालिक है. 27 साल बाद बीजेपी वहां सरकार बना रही है. उम्मीद है कि पार्टी अपने वादों को पूरा करेगी और जुमलेबाजी तक सीमित नहीं रहेगी.
एनडीए नेताओं के 'दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है' के बयान से संबंधित प्रश्न के जवाब में राजद नेता ने कहा कि यह बिहार है और यहां बहुत कुछ समझाना पड़ेगा.
बता दें कि बीजेपी ने दिल्ली में 27 साल बाद स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से उन्होंने 48 सीटें जीती हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिली हैं. कांग्रेस का खाता नहीं खुला है. इससे पहले बीजेपी ने 1993 में 49 सीट जीतकर दो तिहाई बहुमत हासिल किया था, जिसके बाद मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज मुख्यमंत्री बनीं.
यह भी पढ़ें:बिहार का वो बाहुबली नेता, जिसकी एक आवाज पर रुक जाते थे सीएम! ऐसी हनक और ठसक
साल 1998 के बाद, कांग्रेस ने 15 साल तक शासन किया और 2013 से आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाई थी. इस चुनाव में बीजेपी ने 71 फीसदी स्ट्राइक रेट के साथ 40 सीटें जोड़ी हैं. पार्टी ने 68 सीटों पर चुनाव लड़ा था. दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी को 40 सीटों का नुकसान हुआ, और उनका स्ट्राइक रेट 31 फीसदी रहा.
इनपुट: आईएएनएस
यह भी पढ़ें:तेज प्रताप यादव क्या छोड़ देंगे राजनीति?टेंशन में लालू परिवार,सियासी हलचल हो गई तेज!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!