Pappu Yadav News: राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव खास पहचान तब बनी जब वह निर्दलीय विधायकी का चुनाव जीत गए. साल 1990 में पप्पू यादव निर्दलीय विधायक बनकर बिहार विधानसभा में पहुंचे थे. उनकी सियासी कहानी मारधाड़ से भरपूर है.
Trending Photos
Pappu Yadav Story: बिहार की सियासत में एक नाम जो हमेशा सुर्खियों में रहता है. वह बिहार की राजनीति में बाहुबली नेता के नाम जाना जाता है. नाम है राजेश रंजन, लेकिन पहचान है पप्पू यादव. जो गरीबों के लिए मसीहा, लेकिन बिहार में रॉबिनहुड की छवि रखता है. गरीबों में पैसे बांटता हैं और उनकी हेल्प के लिए हमेशा तैयार रहता है. कहा जाता है कि बहुबली नेता पप्पू यादव की एक आवाज पर सीएम तक रुक जाते थे. आज हम इस ऑर्टिकल में राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की कुछ अनसुनी कहानियों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे.
पप्पू यादव का राजनीतिक सफर क्राइम केसों और विवादो से भरपूर रहा है. उनकी सियासी कहानी मारधाड़ से भरपूर है. बिहार के सियासी हलकों में हमेशा इस बात की चर्चा रही है कि इस वक्त में बड़े-बड़े दबंग भी पप्पू यादव से टकराने से बचते रहे थे. दरअसल, राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव खास पहचान तब बनी जब वह निर्दलीय विधायकी का चुनाव जीत गए. साल 1990 में पप्पू यादव निर्दलीय विधायक बनकर बिहार विधानसभा में पहुंचे थे.
पप्पू यादव की सियासी सफर में लगातार विवाद जुड़ते जा रहे थे. इतना ही नहीं सीपीएम नेता अजीत सरकार मर्डर केस में राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव 17 साल जेल में भी गुजार चुके हैं. हालांकि, पप्पू यादव के सियासी सफर से पहले उनका आपराधिक मामले शुरू हो चुके थे. किडनैपिंग, हत्या, मारपीट और बूथ कैप्चरिंग जैसे कई केस पप्पू यादव के खिलाफ दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें:बिहार का मोस्ट वांटेड प्रिंस पंजाब से गिरफ्तार,1 लाख का था इनामी,जानिए क्राइम कुंडली
मधेपुरा के सिंघेश्वरस्थान विधानसभा की सीट से पहली बार राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव विधायक बने थे. इसके बाद वह बहुत ही कम समय में कोसी क्षेत्र के कई जिलों में अपना प्रभाव बढ़ा लिया, जो आज भी कायम है. कहा जाता है कि पप्पू यादव ने केवल मधेपुरा ही नहीं, बल्कि सहरसा, पूर्णिया, कटिहार और सुपौल जिलों में एक मजबूत नेटवर्क खड़ा कर लिया है. पप्पू यादव मौजूदा वक्त में पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद हैं. इस तरह से देखा जाए तो पप्पू यादव की सियासी कहानी बहुत बड़ी है, जो हमेशा विवादों से भरी है.
यह भी पढ़ें:तेज प्रताप यादव क्या छोड़ देंगे राजनीति?टेंशन में लालू परिवार,सियासी हलचल हो गई तेज!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!