Jamui News: बिहार के जमुई में उत्पाद विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि अवैध शराब की तस्करी पर उत्पाद विभाग ने एक्शन लिया है. बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
Trending Photos
Jamui News: बिहार के जमुई में उत्पाद विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि अवैध शराब की तस्करी पर उत्पाद विभाग ने एक्शन लिया है. बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबकि, होली के पर्व को लेकर अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी, जिसको उत्पाद विभाग की टीम ने ना कामयाब किया है. माल्दोवा टेंपो में तह खाना बनाकर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब की तस्करी का खेल चल रहा था. जिसे अब उत्पाद विभाग ने खत्म कर दिया है.
यह भी पढ़ें: अरे बाप रे! पेट में फंसा चाकू... आरोपी फरार, भोज खाकर लौट रहे युवक पर जानलेवा हमला
पूरे मामले को लेकर जमुई उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि 'झाझा थाना क्षेत्र के नरगंजो के पास गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब की खेप झारखंड की ओर से आ रही है. तभी नरगंजों के पास नाकेबंदी की गई और वहान जांच अभियान चलाया गया. जिसमें देवघर से मोल्दोवा टेंपो में तह खाना बनाकर अवैध तरीके से विदेशी शराब की तस्करी की जा रही थी. जिसकी जांच पड़ताल की गई. इसमें करीब 436 बोतल में रखें लगभग 164 लीटर अवैध विदेशी शराब को बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें: बगहा के जंगल सफारी में टाइगर का दीदार, झूम उठे सैलानी, देखिए तस्वीरें
जिसमें पड़ोसी राज्य झारखंड के देवघर निवासी शिवनारायण कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने पूछताछ में बताया कि एक बार और मेरे द्वारा डिलीवरी की गई थी, जिसमें मुझे 5000 रुपये मिले थे. मुझे इस गाड़ी को भी जसीडीह में दिया गया और बेगूसराय छोड़ने के लिए बोला गया था, हालांकि शराब किसका है, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. गिरफ्तार तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: पत्नी ने लिया तलाक तो गुस्से में युवक तोड़ने लगा ट्रैफिक रूल्स,अब महिला भर रही चालान
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!