Ashwini Vaishnav 10 big Announcements: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेतिया में 103 करोड़ रुपये की लागत से बने ओवरब्रिज का उद्घाटन किया और बिहार को रेलवे से जुड़ी कई सौगातें दीं. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी सराहना की और उनके पिछले कार्यकाल में रेलवे के विकास कार्यों की प्रशंसा की.
Trending Photos
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार के बेतिया में अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान रेलवे से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं कीं. उन्होंने 103 करोड़ रुपये की लागत से बने बेतिया कैंट ओवरब्रिज का उद्घाटन किया और बिहार को रेलवे के क्षेत्र में विकास की नई सौगात दी. इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि अगले 3-4 महीने में गोरखपुर-बेतिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो जाएगी. इसके अलावा पढ़िए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने और क्या-क्या घोषणाएं कीं.
450 नई ट्रेनों की सौगात
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देशभर में 450 नई ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि रेलवे देश के कोने-कोने में विभिन्न प्रकार की ट्रेनों को चलाने की पूरी तैयारी कर चुका है. उनकी इस घोषणा से यात्रियों को अधिक सुविधाएं मिलने की उम्मीद है.
बेतिया को 103 करोड़ की सौगात
रेल मंत्री ने बेतिया छावनी ओवरब्रिज का लोकार्पण किया, जिससे पश्चिम चंपारण के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. उद्घाटन के दौरान रेल मंत्री ने मंच से महिलाओं को बुलाया और उन्हें रिमोट कंट्रोल से ब्रिज का उद्घाटन करवाया. उनका यह अनोखा अंदाज लोगों को काफी पसंद आया.
गोरखपुर-बेतिया-पटना वंदे भारत ट्रेन जल्द होगी शुरू
रेल मंत्री ने बताया कि अगले 3 से 4 महीनों में गोरखपुर से बेतिया होते हुए पटना तक वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी. इस नई ट्रेन से यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा का लाभ मिलेगा.
बिहार में रेलवे के लिए 10 हजार करोड़ का निवेश
रेल मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार बिहार में रेलवे के विकास के लिए 10 हजार करोड़ रुपए की राशि प्रदान कर रही है. इससे रेलवे नेटवर्क को मजबूत किया जाएगा और यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा.
चंपारण को 4,553 करोड़ की योजनाएं मिलीं
मोदी सरकार ने चंपारण के लिए 4,553 करोड़ की सौगात दी है. इसके तहत नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेल ट्रैक को डबल लाइन में बदला जाएगा, जिससे यातायात सुगम होगा.
बिहार में रेलवे का तेज विकास
पिछले दस वर्षों में बिहार में 1,832 किलोमीटर नया रेलवे ट्रैक बिछाया गया है और रेलवे का विद्युतीकरण तेजी से किया जा रहा है. इससे राज्य में रेलवे के बुनियादी ढांचे को और मजबूती मिलेगी.
98 रेलवे स्टेशन होंगे आधुनिक
रेल मंत्री ने कहा कि बिहार में 98 रेलवे स्टेशनों को 'अमृत स्टेशन' के रूप में विकसित किया जा रहा है. इन स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी जिससे यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा.
रेलवे में 95 हजार नई नौकरियां
रेलवे में 95 हजार नई नौकरियों की घोषणा की गई है. इससे पहले भी रेलवे ने 1.5 लाख नौकरियां प्रदान की थीं. यह घोषणा युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर साबित होगी.
देशभर में नई ट्रेनों का संचालन
रेल मंत्री ने बताया कि देश में चार तरह की नई ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसमें 100 अमृत भारत ट्रेन, 50 नमो भारत ट्रेन, 200 वंदे भारत ट्रेन और 100 विशेष वंदे भारत ट्रेन शामिल हैं. ये ट्रेनें यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा का अनुभव देंगी.
नीतीश कुमार की सराहना
रेल मंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खुलकर तारीफ की और कहा कि उनके रेल मंत्री रहते हुए रेलवे ने अच्छा विकास किया था. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार मिलकर बिहार के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं, जो राज्य के लिए एक सौभाग्य की बात है.
इनपुट- धनंजय द्विवेदी
ये भी पढें- मुंबई में खेसारी लाल यादव की कार को बस ने मारी टक्कर, वीडियो वायरल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!