रांची में महेंद्र सिंह धोनी के पुराने घर की शानदार सजावट, नंबर 7 का खास डेकोर ने खींचा ध्यान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2639345

रांची में महेंद्र सिंह धोनी के पुराने घर की शानदार सजावट, नंबर 7 का खास डेकोर ने खींचा ध्यान

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने पुराने रांची स्थित बंगले का मेकओवर कराया है, जिसमें उनके जर्सी नंबर 7 को एक अनोखे लोगो के रूप में उकेरा गया है और उनकी सिग्नेचर शॉट को ग्लास पैनल डिजाइन के रूप में दर्शाया गया है.

Mahendra Singh Dhoni old house decoration in Ranchi special decor of number 7 attracted attention

महेंद्र सिंह धोनी वर्तमान में रांची के सात एकड़ के विशाल फार्महाउस में रहते हैं. उन्होंने अपने पुराने बंगले को एक नया और आकर्षक रूप दिया है. यह बंगला तब बना था जब झारखंड सरकार ने उन्हें रांची के एक इलाके में जमीन आवंटित की थी. हालांकि, धोनी लंबे समय से इस बंगले में नहीं रहते और अपने फार्महाउस में ही स्थायी रूप से रहते हैं.  

नए बदलाव के साथ धोनी की विरासत की झलक
हाल ही में, धोनी ने अपने इस पुराने घर का मेकओवर कराया, जिसमें उनका खास नंबर 7 प्रमुख रूप से उभरकर सामने आया. उनके जर्सी नंबर 7 को एक अनोखे लोगो के रूप में तैयार किया गया, जो अब इस बंगले के ऊपरी हिस्से पर चमक रहा है. इसके अलावा, धोनी की सिग्नेचर शॉट को एक सुंदर ग्लास पैनल डिजाइन के माध्यम से उकेरा गया, जिसमें विभिन्न रंगों की छटा उनके क्रिकेट करियर की विरासत को दर्शाती है.  

2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन वे अभी भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. हालांकि, उन्होंने 2024 सीजन से पहले सीएसके की कप्तानी छोड़ दी, लेकिन फिर भी टीम के महत्वपूर्ण सदस्य बने हुए हैं. उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता का टीम को अब भी लाभ मिलता है. 

ये भी पढें- मुंबई में खेसारी लाल यादव की कार को बस ने मारी टक्कर, वीडियो वायरल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news