रेलमार्ग से पहली बार चंपारण पहुंचे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, बगहा में हुआ भव्य स्वागत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2639296

रेलमार्ग से पहली बार चंपारण पहुंचे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, बगहा में हुआ भव्य स्वागत

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के चंपारण आगमन पर बगहा में जोरदार स्वागत हुआ, जहां एनडीए कार्यकर्ताओं ने झंडे-बैनर लेकर नारेबाजी की और उत्साह में फूलों की बारिश की. रेलमंत्री बेतिया में रेल परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के लिए पहुंचे. इस दौरान बीजेपी विधायक राम सिंह ने NH-727 पर बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज से स्थानीय व्यापारियों को हो रही परेशानियों को दूर करने की मांग की.

Railway Minister Ashwini Vaishnav reached Champaran by rail grand welcome in Bagaha

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव पहली बार रेल मार्ग से बिहार के चंपारण पहुंचे, जहां बगहा रेलवे स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया गया. एनडीए कार्यकर्ताओं और नेताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा, जहां फूलों की बारिश कर उनका अभिनंदन किया गया. केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दूबे की मौजूदगी में यह स्वागत समारोह और भव्य बन गया. इस दौरान वाल्मीकिनगर के जेडीयू सांसद सुनील कुमार, जेडीयू विधायक रिंकू सिंह, एमएलसी भीष्म सहनी और बीजेपी सदर विधायक राम सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और अंगवस्त्र से रेलमंत्री का नागरिक अभिनंदन किया.  

रेल मंत्री के आगमन से कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव बेतिया में नव निर्मित रेल ओवर ब्रिज के लोकार्पण और 100 करोड़ से अधिक की योजनाओं के शिलान्यास के लिए बिहार दौरे पर आए हैं. उनके आगमन को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में गजब का जोश दिखा. कार्यकर्ता झंडे-बैनर लेकर नारेबाजी करते नजर आए. बीजेपी विधायक राम सिंह ने रेलमंत्री के रेलमार्ग से चंपारण आगमन को सौभाग्य का क्षण बताया और इसे क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया.  

पुरानी ट्रेनों की बहाली और नई ट्रेनों के ठहराव की मांग
बीजेपी विधायक राम सिंह ने रेलमंत्री से 2016 से पहले चलने वाली गोरखपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनों को पुनः शुरू करने की मांग की. साथ ही, कुछ सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेनों के ठहराव की भी मांग रखी. उन्होंने बताया कि बगहा रेलवे स्टेशन नेपाल और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है, जिससे यहां यातायात का दबाव काफी अधिक रहता है. रेलवे की इन सुविधाओं से आम जनता को राहत मिलेगी.  

निर्माणाधीन ROB से व्यापारियों और स्थानीय लोगों की बढ़ी परेशानी
बीजेपी विधायक राम सिंह ने NH-727 पर निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) के कारण बगहा के मुख्य बाजार और दुकानों पर पड़ रहे प्रभाव पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि छोटे वाहनों की आवाजाही पर रोक के कारण व्यापार प्रभावित हो रहा है. उन्होंने रेलमंत्री से मांग की कि इस समस्या के समाधान के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए ताकि स्थानीय व्यापारियों को राहत मिल सके.  

20 हजार विस्थापित परिवारों के पुनर्वास की मांग
रेलमंत्री के सामने बगहा नगर पालिका परिषद के पांच वार्डों में स्थित कैलाशनगर के करीब 20 हजार कटाव पीड़ित परिवारों के पुनर्वास की भी मांग उठाई गई. बीजेपी विधायक राम सिंह ने कहा कि रेलवे की जमीन पर बसे इन परिवारों को बासगीत पर्चा देकर स्थायी आवास उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर इन विस्थापित परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है, तो उनका जीवन स्तर बेहतर होगा.  

चंपारण को मिली रेलवे परियोजनाओं की सौगात
रेलमंत्री की इस यात्रा को आगामी बिहार विधानसभा चुनावों से जोड़कर भी देखा जा रहा है. चंपारण को दी गई रेलवे परियोजनाओं की सौगात एनडीए के लिए एक बड़ा राजनीतिक लाभ साबित हो सकती है. अगर बगहा के 20 हजार विस्थापित परिवारों के पुनर्वास की योजना अमल में लाई जाती है, तो इसका सीधा प्रभाव वाल्मीकिनगर और बगहा विधानसभा सीटों पर दिख सकता है. 

बेतिया के लिए हुए रवाना
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के आगमन पर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन भी सांसद और विधायकों के साथ स्वागत में शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने 'भारत माता की जय' के नारों के साथ जोश और उत्साह दिखाया. बगहा में भव्य स्वागत के बाद रेलमंत्री बेतिया के लिए रवाना हो गए, जहां वे रेल परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

ये भी पढें- मुंबई में खेसारी लाल यादव की कार को बस ने मारी टक्कर, वीडियो वायरल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news