Kumar Vishwas News: दिल्ली चुनाव (Delhi Election Result 2025) के नतीजे देश के सामने आ चुके हैं और पूरे देश में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की हार की चर्चा हो रही है. आप की हार पर तंज कसते हुए कुमार विश्वास ने इशारों में ही केजरीवाल की तुलना दुर्योधन से की है.
Trending Photos
Kumar Vishwas In Jharkhand: झारखंड के धनबाद के चिटाही स्थित श्री रामराज मंदिर की ओर से आयोजित श्रीराम महायज्ञ व वार्षिकोत्सव के पांचवे दिन एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें देश के जाने-माने कवि कुमार विश्वास भी पहुंचे. कुमार विश्वास ने अपनी कविताओं से पूरा माहौल बना दिया. इस दौरान कुमार विश्वास ने दिल्ली की जीत पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और अरविंद केजरीवाल पर इशारों ही इशारों में तंज कसा. कुमार ने आप की हार पर चुटकी लेते हुए इशारो में ही पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तुलना दुर्योधन से कर दी. उन्होंने कहा कि यहां आकर अच्छा लगा है. राममय माहौल देखने को मिला है. इस कार्यक्रम में कवि सुदीप भोला, अंनत महेंद्र, कवियत्री प्रीति पांडेय और कुशल कुशलेन्द्र भी पहुंचे थे.
धनबाद से लौटते समय कुमार विश्वास ने बाबा धाम जाकर बाबा बैद्यनाथ के भी दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. उन्होंने विधि-विधान पूर्वक षोडशोपचार पूजन विधि से कामना लिंग का जलाभिषेक किया. बैद्यनाथ मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त ने उन्हें संकल्प कराया. कुमार विश्वास के साथ स्थानीय बीजेपी नेता अभय आनंद झा भी मौजूद थे. इसके बाद देवघर एयरपोर्ट से दोपहर में दिल्ली के लिए रवाना हो गए. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कुमार विश्वास ने दिल्ली चुनाव परिणाम पर अपने अंदाज में टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ का दर्शन करके आया हूं और ऐसे पूण्य पर्व पर किसी तरह की टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए. बैद्यनाथ का पूजन करके बड़ा आनंद में हूं.
ये भी पढ़ें- बिहार के लिए मायावती का बड़ा ऐलान, सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी BSP
बता दें कि शनिवार यानी 8 फरवरी को दिल्ली चुनाव (Delhi Election Result 2025) के नतीजे देश के सामने आए थे. जिसके बाद से सियासी गलियारों में सिर्फ अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को मिली करारी हार की बात हो रही है. केजरीवाल की हार से कुमार विश्वास काफी खुश नजर आ रहे हैं. दिल्ली के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा था कि जिसने अपने मित्र से छल किया हो, उसका सर्वनाश तो निश्चित है. इसके साथ ही उन्होंने शीशमहल कांड का भी जिक्र किया था.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!