Purnea Crime News: बिहार के पूर्णिया में सरेआम 16 साल की एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया. जिसका सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) सामने आया है. फुटेज में दो बाइक सवार जबरन लड़को को ले जाते हुए दिख रहे हैं.
Trending Photos
Purnea Crime News: बिहार के पूर्णिया से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, पूर्णिया के बड़हरा थाना के वासुदेवपुर से 16 साल की एक नाबालिग लड़की का सरेआम अपहरण कर लिया गया है. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दो लड़के जबरन लड़की को खींचकर बाइक पर बैठाता है और उसे लेकर भाग जाता है. घटना को लेकर लड़की की मां सुलेखा देवी ने बड़हरा थाना में सहरसा के बटरहा निवासी सुमित कुमार और सौर बाजार निवासी सुजीत कुमार पर बेटी के जबरन अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज करवाई है.
यह भी पढ़ें: अरे बाप रे! पेट में फंसा चाकू... आरोपी फरार, भोज खाकर लौट रहे युवक पर जानलेवा हमला
वहीं इस संबंध में लड़की के चाचा ने बताया कि 6 तारीख की शाम में वह बड़हरा बाजार से घर आ रही थी. तभी घर के पास ही घात लगाए चेचरे भाई का साला सुजीत और उसका ममेरे भाई सुमित ने जबरन लड़की को बाइक पर बैठा लिया और उसे लेकर भाग गया. बता दें कि लड़की के परिजन पुलिस के साथ सहरसा और सौर बाजार में दोनों लड़के के घर पर भी गए, लेकिन वहां कुछ पता नहीं चला. वहीं बड़हरा कोठी के थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टिया यह मामला प्रेम प्रसंग का लगता है. लड़की के मां के आवेदन पर सुमित और सुजीत के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: गांजे की अवैध खेती पर पुलिस का एक्शन, 5 गांव में छापेमारी, 3 लोग गिरफ्तार
इधर लड़की के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वे लोग हर जगह लड़की की तलाश कर रहे हैं. वहीं पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भी इस घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटमॉर्म एक्स पर लिखा कि- 'पूर्णिया में एक सोलह साल की नाबालिग बच्ची को पिस्तौल की नोक पर सरेआम उठा कर कुकर्मी चले गए, शासन-प्रशासन और समाज सब मूकदर्शक ऐसा गुंडाराज अक्षम्य है माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, कब ऐसे अपराधियों का संहार होगा?'. बता दें कि पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर पुलिस प्रशासन की नाकामी पर कई सवाल उठाए हैं.
यह भी पढ़ें: Jamui News: अवैध शराब की तस्करी पर उत्पाद विभाग का एक्शन, 436 बोतल विदेशी दारू जब्त
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!