Aurangabad News: बिहार के औरंगाबाद में प्राइवेट कार में शव ढोने का एक वीडियो बड़ी ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जब इस वीडियो की पड़ताल की गई, तो पता चला की इस वीडियो में एनएच-139 पर ओबरा बाइक हादसे में मृत हुआ एक युवक है.
Trending Photos
Aurangabad News: सोशल मीडिया पर इन दिनों औरंगाबाद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक शख्स प्राइवेट कार की डिक्की में शव को ले जाता हुआ दिखा रहा है. ऐसा में इस वीडियो ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं. बताया जाता है कि अस्पताल में शव वाहन होने के बावजूद मजबूरी में इन्हें प्राइवेट गाड़ी से शव को ले जाना पड़ा रहा है. बता दें कि डिक्की में शव को ले जाना का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: देर रात अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे SDO, ऐसी दिखी स्वास्थ्य व्यवस्था
क्या है मामला?
दरअसल, बिहार के औरंगाबाद में प्राइवेट कार में शव ढोने का एक वीडियो बड़ी ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जब इस वीडियो की पड़ताल की गई, तो पता चला की इस वीडियो में एनएच-139 पर ओबरा बाइक हादसे में मृत हुआ एक युवक है. जानकारी के मुताबिक, सड़क दुर्घटना के बाद परिजनों द्वारा शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव वाहन के अभाव में परिजनों द्वारा शव को निजी वाहन की डिक्की में रखकर ले जाना पड़ा. बता दें कि मृतक को निजी वाहन के डिक्की में खुला रखकर ले जाने को मजबूर होना पड़ा.
वहीं वीडियो के वायरल होते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया और जिसने भी ये वीडियो देखा उसने अपने पोस्ट में शव वाहन की संख्या बढ़ाने की बात कही. जिले के सिविल सर्जन से जब इस मामले पर बात की गई तब उन्होंने बताया कि 'सदर अस्पताल में मात्र एक शव वाहन है, जो उस वक्त किसी अन्य शव को पहुंचाने गई थी. वैसी स्थिति में मृतक के परिजनों को थोड़ा इंतजार करने को कहा गया था. मगर परिजनों ने इंतजार करना मुनासिब नहीं समझा और शव को निजी वाहन से लेकर चले गए'.
यह भी पढ़ें: आजादी की यादें, मनमोहक झील और मंदिरों का संगम! इन जगहों पर घूमकर लें जीवन का आनंद