'अंदरूनी बीमारी का इलाज' कराने के लिए तैयार हुए आनंद मोहन! आखिर पत्नी क्या बोली?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2638757

'अंदरूनी बीमारी का इलाज' कराने के लिए तैयार हुए आनंद मोहन! आखिर पत्नी क्या बोली?

Anand Mohan Comedy: सोशल मीडिया पर आनंद मोहन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यह कॉमेडी वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है. भोजपुरी में यह कॉमेडी वीडियो देखने के बाद आपके चेहरे पर पक्का मुस्कान आ जाएगी.

आनंद मोहन की कॉमेडी

Anand Mohan News: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार कॉमेडियन आनंद मोहन को कौन नहीं जानता हैं. इसकी हर एक कॉमेडी स्टाइल पर दर्शक खूब गुदगुदाते हैं. एक दौर था जब भोजपुरी फिल्मों में आनंद मोहन के बिना अधूरी मानी जाती थी, क्योंकि आनंद मोहन को भोजपुरी का ब्रह्मानंदम माना जाता है. जैसे ब्रह्मानंदम साउथ सिनेमा की करीब-करीब फिल्म के लिए जरुरी थे, ठीक वैसे ही आनंद मोहन भोजपुरी के लिए थे. फिलहाल, आनंद मोहन अभी बहुत कब फिल्मों में नजर आते हैं, लेकिन यूट्यूब पर खूब कॉमेडी वीडियो बनाते हैं.

आनंद मोहन का एक ऐसा ही भोजपुरी कॉमेडी वीडियो यूट्यूब पर लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहा है. अगर आपके चेहरे से मुस्कान गायब है तो आपको देर नहीं करनी चाहिए, तुरंत आनंद मोहन का ये कॉमेडी वीडियो देखाना चाहिए. चलिए इससे पहले आपको आनंद मोहन की 'अंदरूनी बीमारी का इलाज' वाली कॉमेडी वीडियो की कहानी थोड़ा सा बता देते हैं ताकि जब आप वीडियो देखें तो और आनंद आ जाए.

भोजपुरी कॉमेडी वीडियो की शुरूआत में देखा जा सकता है कि आनंद मोहन घर के बारामदे में बैठे हैं और किसी से फोन पर बात कर रहे होते हैं. इस दौरान वह अपनी बीमारी का का जिक्र करते हैं. फोन पर बातचीत के दौरान वह कहते हैं कि 'अंदरूनी बीमारी है' इसका इलाज होगा, लेकिन डॉक्टर बोलते हैं कि ऑपरेशन करवाना पड़ेगा. इसके बाद वह कहते हैं पेंशन आने वाला है. इसके बाद ऑपरेशन करवाता हूं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि आनंद मोहन की पत्नी आतीं हैं और कहती हैं कि मुझे पैसे दे दीजिए नैहर जाना है. इसके बाद आनंद मोहन कहते हैं कि  'अंदरूनी बीमारी है इसका इलाज करवा लेता हूं. हम हरब तो बहुत पेंशन आई. इसके बाद दोनों के बीच खूब झगड़ा होता है. पत्नी नाराज हो कर चली जाती हैं.

यह भी पढ़ें:देखिए, आनंद मोहन ने इस लड़की को कैसे अपने जाल में फंसाया!

आनंद मोहन की पत्नी के जाने के बाद उनकी बहू आती हैं और कहती हैं पापा जी पैसा दे दीजिए. वह पूछते हैं कि क्या करना है. बहू कहती है कि बॉडी पॉलिस करवानी है. आनंद मोहन कहते हैं कि ये क्या करना है. इस कॉमेडी वीडियो में आप देख सकते हैं कि गजब का नोंकझोंक होती है, जो हंसने पर मजबूर कर देती है. यह वीडियो आपको आनंद मोहन कॉमेडी शो के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें:आनंद मोहन ने पटाया लड़की, अब बुढ़ापे में करेंगे शादी!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news