Aurangabad News: बिहार के औरंगाबाद में दो समुदायों के बीच एक कुत्ते के पिल्ले को लेकर जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. अभी भी घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.
Trending Photos
Aurangabad News: बिहार के औरंगाबाद जिले से एक बेहद ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक कुत्ते के पिल्ले को लेकर दो समुदायों के बीच जमकर मारपीट और झड़प हुआ है. यह घटना प्राणपुर की है, जहां बीते शुक्रवार को एक कुत्ते के पिल्ले को लेकर दो समुदायों के बीच जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी की घटना हुई, घटना के बाद से इलाके का माहौल अभी भी तनावपूर्ण बना हुआ है. हालांकि, शुक्रवार को हुई घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों को समझा-बुझाकर मामले को तत्काल शांत करा दिया था और एहतियातन पुलिस बल की भी वहां तैनाती कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें: सुहाने मौसम के बीच पश्चिमी विक्षोभ ने दी दस्तक, बढ़ाई टेंशन! पढ़ें मौसम अपडेट
इसके बावजूद शनिवार को एक बार फिर पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों पक्ष एक बार फिर भिड़ गए और फिर से दोनों समुदाओं के बीच जमकर पत्थरबाजी होने लगी, जिसमें कई लोग घायल भी हो गए. मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए जिले के डीएम और एसपी को प्राणपुर पहुंचना पड़ा और मामले को काफी मशक्कत कर किसी तरह शांत कराया गया.
ये भी पढ़ें: Bihar Trending Quiz: क्या आप जानते हैं बिहार की गंगा में कौन सी नदियों का होता संगम?
जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री और एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि घटना के कारणों की तलाश की जा रही है. वहीं, लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है. फिलहाल ,गांव में बड़ी संख्या में पुलिस कैंप कर रही है, ताकि इलाके में शांति कायम रहे और फिरसे अशांति का माहौल उत्पन्न न हो.
इनपुट - मनीश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!