Bihar Crime News: मधेपुरा पुलिस ने एक लाख के कुख्यात इनामी अपराधी प्रिंस को पंजाब से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अंतर राज्य पंजाब से क्रिमिनल की गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार अपराधी पर करीब 12 से अधिक आपराधिक मामला दर्ज है.
खबर अपडेट हो रही है...
Trending Photos
Madhepura News: बिहार के मधेपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लम्बे समय से फरार चल रहे अपराधी प्रिंस को पंजाब से गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. ग्वालपड़ा थाना क्षेत्र के श्याम गांव निवासी अपराधी प्रिंस पर एक लाख का इनामा घोषित था. प्रिंस बिहार में मोस्ट वाडेंट घोषित किया गया. इस पर कई क्रिमिनल केस दर्ज हैं.
करीब 14 से ज्यादा अलग अलग धाराओं में केस दर्ज
दरअसल, गिरफ्तार अपराधी मधेपुरा समेत बिहार के अलग अलग ठिकाने बदल कर पुलिस को चकमा दे रहा था. हालांकि, मधेपुरा पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर कुख्यात अपराधी प्रिन्स को अंतर राज्य पंजाब से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताविक गिरफ्तार अपराधी पर मधेपुरा सहित अन्य जगहों पर करीब 14 से ज्यादा अलग अलग सुसंगत धाराओं मे आपराधिक मामला दर्ज है.
पुलिस को लम्बे समय से गिरफ्तार अपराधी की थी तलाश
मधेपुरा पुलिस को लम्बे समय से गिरफ्तार अपराधी की तलाश थी, लेकिन पुलिस को चकमा देकर कुख्यात अपराधी अलग अलग ठिकाना बदल बदल कर खुलेआम घूम रहा था. वहीं, इस मामले को लेकर मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने बताया कि जिले के ग्वालपड़ा थाना क्षेत्र के श्याम गांव निवासी कुख्यात अपराधी प्रिन्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उक्त अपराधी पर एक लाख का इनाम रखा गया था.
यह भी पढ़ें:कपड़े की दुकान में VIP बनकर आई महिला चोर और कर दी वारदात, देखिए CCTV तस्वीरें
अपराधी प्रिंस पुलिस को चकमा देकर था फरार
उन्होंने बताया कि अपराधी प्रिंस पुलिस को चकमा देकर मधेपुरा ही नहीं बल्कि बिहार और पंजाब के अलग अलग जगहों पर शरण लिया करता था. इस बीच पुलिस को सुचना मिली कि वह पंजाब मे छुप कर रह रहा है, जिसके बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया है.
रिपोर्ट : शंकर कुमार
यह भी पढ़ें: क्या काजल राघवानी और निरहुआ आ रहे करीब? ये तस्वीरें सबकुछ बता रहीं कहानी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!