Jharkhand Politics: बीजेपी ने 48 सीटों से साथ दिल्ली चुनाव में बहुमत हासिल कर लिया है. यही वजह है कि चुनाव के नतीजों के बाद दिल्ली से लेकर झारखंड तक बीजेपी उत्साहित नजर आ रही है. चुनाव परिणाम के बाद झारखंड की भी सियासत गरमा गई है.
Trending Photos
Jharkhand Politics: बीते दिन यानी 08 फरवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए. 70 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे का मुकाबला देखा गया. हालांकि चुनाव परिणाम में आम पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा, तो वहीं 27 सालों के लंबे इंतजार के बाद बीजेपी फिर से दिल्ली की सत्ता में वापस आ गई. इस बार से चुनाव में बीजेपी को जबदस्त जीत मिली, तो वहीं आम पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई. यहां तक कि खुद केजरीवाल भी अपनी सीट नहीं बचा पाए.
यह भी पढ़ें: देर रात अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे SDO, ऐसी दिखी स्वास्थ्य व्यवस्था
वहीं बीजेपी ने 48 सीटों से साथ दिल्ली चुनाव में बहुमत हासिल कर लिया है. यही वजह है कि चुनाव के नतीजों के बाद दिल्ली से लेकर झारखंड तक बीजेपी उत्साहित नजर आ रही है. चुनाव परिणाम के बाद झारखंड की भी सियासत गरमा गई है. दरअसल, दिल्ली चुनाव के परिणाम ने झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद मायूस बीजेपी को हौसला देने का काम किया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली नतीजों के बाद CM नीतीश ने 7 IPS अधिकारियों का किया ट्रांसफर, देखें कौन हैं वो
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में हुई जीत से बेहद उत्साहित है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अशोक बड़ाईक का कहना है कि 'दिल्ली में आप के पाप का अंत हुआ है और अब वैसे राज्य जहां चुनाव होने हैं, वहां भी हमारी सरकार बनेगी. इस बात के संकेत दिल्ली की जनता ने दे दिए हैं'. इसके अलावा बीजेपी प्रवक्ता ने आम आदमी पार्टी के साथ साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 'झूठ की नींव पर तैयार हुई पार्टी का अंत तय है'.
यह भी पढ़ें: गाड़ी की डिक्की में ले जानी पड़ी लाश, मृतक के परिजनों को नहीं मिला शव वाहन
इस पर कांग्रेस प्रवक्ता किशोर शाहदेव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को स्वीकार करने की बात करते हुए झारखंड कांग्रेस ने नई सरकार को शुभकामनाएं दी. वही आम आदमी पार्टी पर भी कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि 'दिल्ली की जनता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि झूठ फरेब की राजनीति सीमित होती है'. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 'जनता के मुद्दों को हम लगातार उठाते रहेंगे, क्योंकि दिल्ली के विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं'.
यह भी पढ़ें: सरकारी शिक्षक ने देवी देवताओं पर की अमर्यादित टिप्पणी, पुलिस जांच में जुटी
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!