Bihar Politics: 'नीतीश का अध्याय खत्म नहीं हुआ है और ना होगा...', JDU ने फूंक दिया चुनावी बिगुल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2638890

Bihar Politics: 'नीतीश का अध्याय खत्म नहीं हुआ है और ना होगा...', JDU ने फूंक दिया चुनावी बिगुल

Bihar Politics: जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि पिछले 12 वर्षों से देख रहा हूं. जब-जब मीडिया ने कहा कि नीतीश कुमार का युग खत्म हो गया, तब-तब बाउंस बैक हुआ.

संजय झा

Bihar Politics: दिल्ली चुनाव के पूरे देश का मूड अब बिहार की ओर शिफ्ट हो चुका है, क्योंकि अब अगला नंबर बिहार का है. बिहार के सत्ताधारी दल जेडीयू ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है. जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार का अध्याय खत्म नहीं हुआ है और ना होगा. बिहार में अब सीएम नीतीश कुमार को हटा दिया जाएगा, राजद के इस दावे को संजय झा ने बेतुका बताया है. उन्होंने कहा कि पिछले 12 वर्षों से देख रहा हूं. जब-जब मीडिया ने कहा कि नीतीश कुमार का युग खत्म हो गया, तब-तब बाउंस बैक हुआ.

उन्होंने कहा कि साल 2004 से ही देखिए. केंद्र में जब अटल सरकार का अंत हुआ तो लोगों को लगा कि नीतीश कुमार का अध्याय खत्म हो गया. 2014 में जब उन्होंने राजग से अलग होकर लोकसभा चुनाव लड़ा तो ऐसी ही बात उड़ाई गई. चाहे राजद के साथ 2015 के विधानसभा चुनाव हों या भाजपा के साथ 2020 का... हर बार ऐसी ही अटकलें लगाई जाती रहीं, मगर हुआ क्या? नीतीश कुमार का अध्याय आज भी चल रहा है. जनता में भरोसे का नतीजा है कि दो दशक तक सत्ता में बने रहने के बावजूद अपराजय हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव में इस बार 5 बिहारी बनें विधायक, देखें किस पार्टी ने दिया था टिकट?

उन्होंने कहा कि आप 2005 के पहले के बिहार को याद कीजिए. तब समझ में आएगा कि क्या-क्या बदला है. सड़क-बिजली, खेती, विधि-व्यवस्था में हम कहां थे और आज कहां हैं. महिला शिक्षा का स्तर क्या था. दो-तीन दशक पहले कितनी लड़कियां स्कूल-कालेज जाती थीं. आज कितनी जा रही हैं. पंचायतों और राज्य सरकार की नौकरियों में उन्हें आरक्षण देकर सशक्त बनाया. नरसंहारों के उस दौर को भूल गए क्या, जब हजारों लोग मारे जा रहे थे. होश संभालते ही बच्चा बंदूक पकड़ लेता था. अब विकास एवं पढ़ाई-लिखाई की बात करता है. मुखिया-सरपंच बनने लगा है. यह फर्क नहीं देख रहे आप. कैसे आया फर्क. इतिहास जज करने बैठेगा तो नीतीश कुमार को महानायक के रूप में याद करेगा. हर स्तर पर बिहार माइनस में था, आज विकास के रास्ते पर है.

ये भी पढ़ें- बिहार के लिए मायावती का बड़ा ऐलान, सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी BSP

बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर राजद की ओर से होने वाली राजनीति पर संजय झा ने पलटवार करते हुए कहा कि विशेष राज्य या विशेष सहायता के मुद्दे को जेडीयू ने सबसे ऊपर रखा था. इसके लिए लगातार आंदोलन भी किया. पटना के गांधी मैदान एवं दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन किया. वित्त आयोग ने जब विशेष राज्य की कैटेगरी को ही खत्म कर दिया तो हमें पीछे हटना पड़ा, लेकिन विशेष सहायता तो मिल ही रही है. मगर आज जो बयान जारी कर रहे हैं, वह भी केंद्र की सरकार में दस वर्ष रहे. उसी समय क्यों नहीं लिया.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news