खूंटी में ऑन द स्पॉट 6 गिरफ्तार, आखिर क्यों पुलिस ने लिया ये एक्शन?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2638887

खूंटी में ऑन द स्पॉट 6 गिरफ्तार, आखिर क्यों पुलिस ने लिया ये एक्शन?

 Khunti Latest News: खूंटी जिले में बड़े पैमाने पर अफीम फसल उगाए जाते है. हालांकि, झारखंड सरकार ने प्रशासन को दिशा-निर्देश दिया है कि अफीम की फसल नष्ट करना है. जिसके लिए एक हजार बल और पुलिस पदाधिकारी को खूंटी जिले में भेजा गया है. इसी के तहत पुलिस कार्रवाई कर रही है.

पुलिस ने ऑन द स्पॉट छह गिरफ्तार किया

Khunti News: खूंटी में अफीम फसल की खेती करने वाले लोगों पर पुलिस जबरदस्त कार्रवाई कर रही है. इसी बीच छह लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जिसमें खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्रामीण इलाकों में जिन्होंने अपने खेतों में खेती किया था. जिन्हें खेत से ही पुलिस रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है.

डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि अड़की थाना क्षेत्र में दल बल के साथ तिनतिला के भूरसुडीह गांव के जंगली क्षेत्र में अफीम की खेती को नष्ट करने पहुंचे, तभी पुलिस ने अफीम के खेती में पानी पटवन करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद खेत में लगे अफीम के फसल को ट्रेक्टर चला कर नष्ट किया गया.

यह भी पढ़ें:अफीम की खेती करने वालों की खैर नहीं, 3 किसान गिरफ्तार, फसल को किया गया नष्ट

खूंटी डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि अफीम की खेती के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. उसी क्रम में अड़की थाना क्षेत्र से 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, 8 फरवरी, 2025 दिन शनिवार को भी सयको थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस तरह लगभग 50 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

झारखंड सरकार ने अभियान चलाया

बता दें कि झारखंड सरकार ने अफीम की खेती करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. अफीम की फसलों को विशेष अभियान चलाकर नष्ट करने का काम शुरू कर दिया है. इसी अभियान के तहत पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश झा को खूंटी पहुंचना पड़ा था. वह अफीम विनष्टीकरण करने के लिए अफीम के खेत में पहुंचे थे. खूंटी जिले को विभिन्न जिलों से पुलिस पदाधिकारी और एक हजार पुलिस बल भेजे गए हैं. जो हरदिन अफीम फसल को नष्ट करेंगे.

रिपोर्ट: ब्रजेश कुमार

यह भी पढ़ें:क्या है PESA कानून? जिसको लेकर रघुवर दास ने हेमंत सरकार को घेरा

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news