Bettiah News: वैष्णव ने बेतिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया ताकि इसके प्रदर्शन का आकलन किया जा सके और सुधार के क्षेत्रों की पहचान की जा सके. रेल मंत्री ने हाई-स्पीड लोकल पैसेंजर ट्रेनें शुरू करने की योजना की भी घोषणा की, जो धीरे-धीरे मौजूदा मेमू ट्रेनों की जगह नमो भारत इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (EMU) ट्रेनें चलाएंगी.
Trending Photos
Bettiah: बेतिया में केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के एक दिवसीय दौरा को लेकर सियासत गर्मा गई है. रेल मंत्री के कार्यक्रम में विपक्ष के विधायक और एमएलसी को को नहीं बुलाया गया, जिससे सियासत गर्मा गई है. विपक्ष के नेता इस मुद्दे को विधानसभा और विधान परिषद में उठाने की बात कह रहे है. विपक्ष ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी सरकारी कार्यक्रम को भी अपनी पार्टी का कार्यक्रम बना दे रही है.
सिकटा के माले विधायक वीरेंद्र गुप्ता और राजद के एमएलसी सौरभ कुमार ने ये आरोप लगाया है. विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि यह सरकारी कार्यक्रम था, लेकिन विपक्ष के जनप्रतिनिधि को नहीं बुलाया गया. यह अपमान है. वहीं, राजद के एमएलसी ने कहा कि मैं इसकी शिकायत विधान परिषद के सभापति से करूंगा. किस कारण इस कार्यक्रम में हम लोगों को नहीं बुलाया गया.
दरअसल, दोनों नेताओं ने इस सरकारी कार्यक्रम को बीजेपी के कार्यक्रम में बदल देने का आरोप लगाया है. दोनों नेताओं ने बताया कि यह सबसे बड़ा अपमान है. एमएलसी इस मुद्दे को विधान परिषद में उठाने की बात कही, तो विधायक ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाने की बात कही.
यह भी पढ़ें:खेसारी लाल यादव ने कर दी बड़ी गलती? सदमे में भोजपुरी इंडस्ट्री!
बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 9 फरवरी, 2025 दिन रविवार को पूर्व मध्य रेलवे (ECR) के समस्तीपुर मंडल के अधिकार क्षेत्र में बेतिया में एक रोड ओवरब्रिज (ROB) का उद्घाटन किया. 103 करोड़ रुपये की लागत वाली 1,482 मीटर लंबी इस परियोजना को क्षेत्र के परिवहन बुनियादी ढांचे में मील का पत्थर माना जाता है, क्योंकि इससे यातायात की भीड़ कम होगी और यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए कनेक्टिविटी में सुधार होगा.
रिपोर्ट:धनंजय द्विवेदी
यह भी पढ़ें:नाक-कान से खून...आंखों में नीलापन...पूरे शरीर पर चोट, हैवानियत इतनी की रूह कांप जाए
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!