Begusarai Crime News: बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने लूटपाट करने के दौरान आईसी आईसी आई बैंक फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एग्जीक्यूटिव एजेंट को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल एग्जिक्यूटिव कलेक्शन एजेंट की पहचान नगर थाना क्षेत्र के हर्राख गांव के रहने वाले शंभू देवा के रूप में की गई है.
Trending Photos
Begusarai Crime News: बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने लूटपाट करने के दौरान आईसी आईसी आई बैंक फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एग्जीक्यूटिव एजेंट को गोली मारकर घायल कर दिया. इसके साथ ही अपराधियों ने हथियार के बल पर एग्जिक्यूटिव कलेक्शन एजेंट से एक लाख रुपए की लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गया. घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के रमौली गाछी के पास की बताई जा रही है. घायल एग्जिक्यूटिव कलेक्शन एजेंट की पहचान नगर थाना क्षेत्र के हर्राख गांव के रहने वाले शंभू देवा के रूप में की गई है.
यह भी पढ़ें: 'लंबे समय तक गुलामी ने...', बिहार के राज्यपाल का समाधान की कुंजी वाला बयान
वहीं इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शंभू देवा कलेक्शन कर मोटरसाइकिल पर सवार होकर बखरी से बेगूसराय लौट रहे थे. तभी रास्ते में चार की संख्या में अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और लूटपाट करने लगा. शंभू के द्वारा जब लूटपाट का विरोध किया गया, तो उसी से नाराज होकर अपराधियों ने पहले जमकर उसकी पिटाई की, फिर बाद में उसे गोली मार भी दिया. जानकारी के अनुसार, गोली मारने के बाद उसके पास से एक लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम देकर हथियार लहराते हुए अपराधी फरार हो गए. स्थानीय मुखिया एवं लोगों के सहयोग से घायल शंभू देवा को इलाज के लिए मंझौल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें: जिले का नाम रामगढ़, लेकिन मूर्ति विसर्जन जुलूस पर आक्रमण, जानिए पूरी घटना
हालांकि बेहतर इलाज के लिए शंभू को बेगूसराय रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार घायल आइसीआइसीआइ बैंक फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एग्जीक्यूटिव के रूप में काम करता है. वह देर शाम को काम खत्म कर पहसारा की ओर से बेगूसराय लौट रहा था. तभी नावकोठी थाना क्षेत्र के रमौली इलाके में घटना घटी है. बता दें कि युवक को पैर में गोली लगी है. फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. तो वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: करोड़ों की सौगात से खिल उठे नवादा वासियों के चेहरे, CM ने बहा दी विकास की गंगा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!