Motihari News: बिहार के मोतिहारी में प्रमोशन के लिए नेताजी के साथ एसपी के पास पहुंचे दारोगा को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
मोतिहारी: मोतिहारी में आज एक नेताजी की हालत उस वक्त देखने लायक बन गई जब वो मोतिहारी एसपी के पास जिसकी पैरवी करने के लिए पूरे ताम झाम के साथ पहुंचा था पर नेताजी का ये दांव उल्टा पड़ गया. दरअसल नेताजी को इस बात की गलतफहमी हो गई थी कि आरोपी दरोगा और नेताजी जिस जाती से है उसी जाती से मोतिहारी एसपी भी हैं. लिहाजा एसपी जाति के नाम पर जरूर पैरवी सुन लेंगे. जाति के नाम राजनीति करने वाले कभी कभी यह भूल जाते है कि कानून की कोई जात नहीं होती है. कानून जात पात और धर्म से ऊपर होता है. हालांकि, पूर्व विधायक का कहना है कि आरोपी दरोगा को वह साथ लेकर नहीं गए थे.
मोतिहारी एसपी से मिलने जब नेता जी गए तो अपने साथ पहाड़पुर के बाप बेटा को लेते गए थे. नेता जी के कहने पर एसपी ने पहाड़पुर थानाध्यक्ष को फोन किया. अपनी बात पर एसपी की कारवाई होता देखकर नेता जी का कॉन्फिडेंस थोड़ा बढ़ गया और नेता जी ने एसपी स्वर्ण प्रभात से बोले कि सर एक और आदमी है. तब एसपी ने बोला बैठिए आप कहां जा रहे हैं हम बुलवा लेते है. एसपी के बुलावे पर अर्दली एसपी चेंबर के बाहर खड़ा निगरानी के दारोगा रामबहादुर कुशवाहा को चेंबर के अंदर लेते गए. अब तक सब कुछ ठीक चल रहा था. निगरानी के दारोगा को अपने नेता जी के पैरवी और पकड़ का जलवा दिखाई दे रहा था तो नेता जी को अपना पैरवी पूरा होता हुआ देख अपने आप मे गर्व महसूस हो रहा था.
निगरानी के दारोगा के हाथ में एक आवेदन था जिस पर उनका हस्ताक्षर नहीं था. एसपी के टेबल पर उस आवेदन को रखकर निगरानी के दारोगा ने अपना नाम वाला हस्ताक्षर किया और एसपी को सौंपा. एसपी ने जब आवेदन को पढ़ना शुरू किया तो अचानक से चौकते हुए बोले कि अरे तुम तो फरार चल रहा है,तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे चेंबर में आने की और फिर क्या था एसपी ने नेता जी के सामने ही दारोगा को बैठाया और पीपरा थाना को बुलाकर उसके हवाले कर दिया.
दरअसल मोतिहारी के कोर्ट में भूमि विवाद को लेकर एक परिवाद दायर हुआ था. जिसमें गिरफ्तार हुए दरोगा पर गोली चलाकर रंगदारी मांगने और जमीन हड़पने का आरोप है. यह गिरफ्तारी पिपरा थाना पुलिस ने न्यायालय के वारंट के आधार पर की है. दरोगा पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस का रौब दिखाकर न्यायालय के आदेश के बाद भी दो वर्षों से फरार चल रहा था. मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर यह गिरफ्तारी की गई है.
एसपी ने सख्त कारवाई करते हुए ना सिर्फ जात के भ्रम को तोड़ा है बल्कि कानून सबके लिए एक समान है इसका संदेश भी दिया है. मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने अपराध नियंत्रण को लेकर सख्ती बढ़ा दी है. उन्होंने जिला में भ्रष्टाचार में शामिल, घटनाओं के उद्भेदन में शिथिलता बरतने और शराब के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने वाले थानेदारों के विरुद्ध जांच टीम बैठने का निर्देश दिया है.
इनपुट- पंकज कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!