Nishant Kumar Net Worth: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांक कुमार जल्द ही राजनीतिक डेब्यू कर सकते हैं. वहीं निशांत के कुसल संपत्ती की बात करें तो वो अपने पिता से 5 गुणा ज्यादा अमीर हैं.
Trending Photos
पटना: बिहार में 2025 के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में ये संभावना जताई जा रही है. इस चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार अपने बेटे निशांत कुमार को अपनी विरासत सौंप सकते हैं. राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा है कि निशांत कुमार होली के बाद जेडीयू ज्वाइन कर सकते हैं. हालांकि, निशांत कुमार ने अपने राजनीति में एंट्री को लेकर खुलकर कुछ भी नहीं कहा है.
निशांत कुमार के प्रोफेशनल जिंदगी के बारे में अगर बात करे तो अपने पिता नीतीश कुमार की तरह वह भी एक इंजीनियर हैं और उनकी संपत्ति अपने पिता से 5 गुना से भी ज्यादा बताई जाती है. निशांत की कुल संपत्ति 3.61 करोड़ आंकी गई थी. जिसमें चल संपत्ति 1.63 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति 1.98 करोड़ रुपये है. ऐसा इसलिए है क्योंकि सीएम नीतीश कुमार की पत्नी और निशांत कुमार की मां मंजू देवी ने अपनी संपत्ति और सेवानिवृत्ति लाभ की सारी राशि जैसे पीएफ, ग्रेच्युटी आदि निशांत कुमार के नाम कर दिया था.
रिपोर्ट की मानें तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संपत्ति के मामलों में अपने बेट तो क्या अपने ही कई मंत्रियों से पीछे हैं. नीतीश कुमार के हाथ में नकदी के रूप में मात्र 21 हजार रुपए हैं. वहीं, उनके बैंक खाते में 60 हजार रुपए जमा हैं. इसके अलावा नीतीश कुमार के पास नयी दिल्ली के द्वारिका एक फ्लैट है, जिसकी कीमत बाजार में अब 1 करोड़ 48 लाख रुपए हो गयी है. नीतीश कुमार ने 2015 में एक इको स्पोर्ट कार खरीदी थी. सीएम के पास 12 गाय और 9 बछड़े भी हैं. इसके अलावा नीतीश कुमार के पास एक एसी, एक कंप्यूटर और एक एक्सरसाइज साइकिल भी है. सीएम के पास कुल 1 लाख 31 हजार मूल्य के जेवर हैं. नीतीश कुमार के पास इसके अलावा और कोई चल-अचल संपत्ति नहीं है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!