दिल्ली चुनाव में BJP को हाथ लगा है ऐसा 'रसायन', जो बिहार में भी एनडीए के लिए हो सकता है फायदेमंद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2640615

दिल्ली चुनाव में BJP को हाथ लगा है ऐसा 'रसायन', जो बिहार में भी एनडीए के लिए हो सकता है फायदेमंद

Bihar Chunav 2025: हालांकि यह जरूरी नहीं कि एक राज्य में जो फॉर्मूला चल जाए, वो दूसरे राज्य में भी काम कर जाए लेकिन राजनीतिक दल इसे आजमाते हैं या फिर कुछ बदलाव करके आजमाते हैं. दिल्ली में भाजपा को जो फॉर्मूला हाथ लगा है, उसे कुछ बदलाव के साथ बिहार में आजमाया जा सकता है. 

दिल्ली चुनाव में BJP को हाथ लगा है ऐसा 'रसायन', जो बिहार में भी एनडीए के लिए हो सकता है फायदेमंद

भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी (PM Modi) और अमित शाह के जमाने में पहली बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीती है. इस जीत के साथ ही भाजपा को जीत का ऐसा 'रसायन' हाथ लगा है, जो बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) में भी एनडीए के लिए मददगार और फायदेमंद साबित हो सकता है. बिहार में भी भाजपा और उसके सहयोगी दलों के सामने घोर राजनीतिज्ञ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की सधी हुई चालों से मुकाबला करना पड़ सकता है. इसलिए भाजपा को एक ऐसे 'रसायन' की जरूरत थी, जो बिना होहल्ला किए दिल्ली विधानसभा चुनाव की तरह अपना काम कर जाए. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उस 'रसायन' को आजमाया और वह कारगर साबित हुआ है. अब भाजपा उसे बिहार चुनाव में जरूर आजमाएगी, जो इस साल के अंत में अक्टूबर और नवंबर में होने वाले हैं.

READ ALSO: CM नीतीश ने 20 साल में जो नहीं किया, वो 5 साल में कर दूंगा: तेजस्वी

सबसे पहले बात करते हैं भाजपा की उस स्ट्रैटजी की, जिसने 2020 के विधानसभा चुनाव में उसकी बहुत किरकिरी कराई थी. 2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के कई नेताओं ने अपनी बयानवीरता का शानदार मुजाहिरा किया था और परिणाम यह हुआ था कि पार्टी इन नेताओं के बयानों को लेकर सफाई देती रह गई थी और आम आदमी पार्टी मैदान मार ले गई. 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान शाहीनबाग प्रोटेस्ट को लेकर प्रवेश वर्मा ने बयान दिया था... 'ये आपके घरों में घुसकर बेटियों से रेप करेंगे.' अनुराग ठाकुर ने एक सभा में नारे लगवाए थे, 'देश के गद्दारों को...' इस बार ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला. बिहार में अगर इस प्रयोग को आजमाया जाता है तो गिरिराज सिंह जैसे नेताओं को विशेष एहतियात बरतनी होगी.

2020 में हुआ यह था कि भाजपा हिंदुओं को एकजुट करने की कोशिश कर रही थी, जबकि मुसलमान आम आदमी पार्टी के पक्ष में एकजुट हो गए और वह जीत गई थी. इस बार मुसलमानों को वोट कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी के बीच बंट गया और भाजपा की जीत की राह आसान होती चली गई. अगर भाजपा नेता हिंदुओं को एकजुट करने के लिए बयानबाजी कर रहे होते तो रिवर्स पोलराइजेशन का खतरा बढ़ जाता और मुसलमान एकजुट होकर आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट कर देते. अब दिल्ली में भाजपा को इस फॉर्मूले से फायदा मिला है तो जाहिर है कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में इसे आजमाया जा सकता है.

READ ALSO: क्या तेजस्वी-अखिलेश को झटका देंगे खेसारी, मनोज तिवारी की तारीफ के क्या मायने?

इस बार भाजपा की दूसरी जो सटीक चाल थी, वो यह थी कि भाजपा ने शीशमहल को छोड़कर कोई एजेंडा सेट नहीं किया. 2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा एजेंडा सेट करती थी और अरविंद केजरीवाल उससे बड़ा एजेंडा लेकर सामने आ जाते थे, जिसके चलते भाजपा को दूसरा एजेंडा ढूंढना पड़ रहा था. इस बार के चुनाव में भाजपा शीशमहल पर फोकस्ड रही और अरविंद केजरीवाल अपना एजेंडा बदलते नजर आ रहे थे. यमुना के पानी में जहर मिलाने या फिर मध्यम वर्ग के लिए ​घोषणापत्र की बात हो, भाजपा ने तगड़े से इसका जवाब दिया. एक तरफ दिल्ली के बॉर्डर पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने यमुना का पानी पीकर दिखाया तो दूसरी ओर मोदी सरकार ने इन्कम टैक्स का स्लैब बढ़ाकर 12 लाख तक नो टैक्स कर दिया, जिससे मध्यम वर्ग बम बम हो गया. 

2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा राम मंदिर, अनुच्छेद 370, सीएए, एनआरसी आदि पर फोकस रही. इस बार के चुनाव में भाजपा ने दिल्ली पर पूरे चुनाव को फोकस किए रखा. पीएम नरेंद्र मोदी भी अपने संबोधनों में सीवर की सफाई, साफ पानी, यमुना का प्रदूषण और दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार आदि पर फोकस्ड दिखे. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अरविंद केजरीवाल को चुनौती दे डाली कि मैं कुंभ में नहाकर आया हूं. क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री यमुना नदी में नहा सकते हैं? योगी आदित्यनाथ के भाषण में भी बंटेंगे तो कटेंगे जैसे भाषणों को स्थान नहीं मिला. इस बार भाजपा ने हिंदू और मुसलमान करने की बिल्कुल कोशिश नहीं की और इसका फायदा भी उसे मिला. जाहिर है बिहार के चुनाव में इस दांव को भी आजमाया जा सकता है.

READ ALSO: जन सुराज में तेलंगाना वालों को क्यों है इतनी दिलचस्पी, क्यों आ रही फंडिंग: नीरज

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news