Pawan Singh: भाजपुरी के पावरस्टार पवन के अगले राजनीतिक कदम को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है. इस बीच पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने अगले सियासी कदम के बारे में जानकारी दे दी.
Trending Photos
पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत मिलने के बाद हर कोई पीएम मोदी और बीजेपी को बधाई दे रहा है. वहीं भोजपुरी के सुपरस्टार सिंगर और बिहार के काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह ने भी दिल्ली जीत के लिए बीजेपी को बधाई दी है. जिसके बाद से ही उनके फिर से बीजेपी में शामिल होने की चर्चा शुरू हो गई है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान बीजेपी ने पहली लिस्ट में जारी की थी तो पावरस्टार पवन सिंह पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था, लेकिन टिकट मिलने के 24 घंटे के भीतर ही पवन सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया था. हालांकि बाद में ऐसा माहौल बना कि पवन सिंह ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी बिहार में एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ ताल ठोक दी थी. हालांकि इस चुनाव में पवन सिंह को हार को सामना करना पड़ा था. तब कहा जा रहा था कि पवन सिंह का बीजेपी से मोहभंग हो चुका है, लेकिन दिल्ली चुनाव के नतीजे के बाद पवन सिंह के पोस्ट के बाद ये चर्चा हो रही है कि पवन सिंह फिर से बीजेपी में जा सकते हैं.
इससे पहले भी इस बात की चर्चा थी कि पवन सिंह भाजपा नेताओं के संपर्क में हैं और 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अपना भाग्य आजमा सकते हैं. पवन सिंह इससे पहले कई भाजपा नेताओं के जन्मदिन पर लगातार बधाइयां देते हुए नजर आए थे. वहीं दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद पवन सिंह के ट्वीट के बाद इस बात की चर्चा जोर शोर से हो रही है कि पवन सिंह फिर से बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. ऐसी इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि लोकसभा में निर्दलीय चुनाव लड़कर पवन सिंह को इस बात का अंदाजा हो गया होगा कि बिना पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ने का क्या हश्र होता है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!