दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर की अमित शाह से खास मुलाकात, बजट 2025 के लिए जताया आभार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2640837

दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर की अमित शाह से खास मुलाकात, बजट 2025 के लिए जताया आभार

दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने संसद भवन में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर बजट में बिहार के प्रति विशेष ध्यान देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री का आभार जताया.

Darbhanga MP Gopal Ji Thakur special meeting with Amit Shah expressed gratitude for Budget 2025

दरभंगा सांसद डॉक्टर गोपाल जी ठाकुर ने संसद भवन में देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से सौहार्द्रपूर्ण मुलाकात की. उन्होंने पारंपरिक मिथिला रीति-रिवाज के अनुसार पाग, चादर और मखान माला भेंट कर गृह मंत्री का सम्मान किया. इस अवसर पर सांसद गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय बजट 2025 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया.

fallback

दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत पर दी बधाई
इस मुलाकात के दौरान दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत पर गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी. उन्होंने गृह मंत्री से बिहार के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की और केंद्र सरकार की ओर से राज्य को मिल रही सहायता की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी जनता की आकांक्षाओं को पूरा कर रही है और बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

fallback

बजट में बिहार के लिए ऐतिहासिक सौगातें
इस बार के केंद्रीय बजट में बिहार को विशेष महत्व दिया गया है. मिथिला क्षेत्र के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की गई है, जिससे स्थानीय किसानों और व्यवसायियों को सीधा लाभ मिलेगा. इसके अलावा, पश्चिमी कोशी नहर परियोजना के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है, जिससे सिंचाई व्यवस्था को मजबूती मिलेगी. बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी की स्थापना की जाएगी, जिससे राज्य में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढें- दरभंगा में सिक्कों से तौले गए भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, मिथिला में हुआ ऐतिहासिक स्वागत

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news