Digital Nikah: मार्केट में नया आया है डिजिटल निकाह, 12वीं के छात्र-छात्रा तो गजब के टेक्नो फ्रेंडली निकले
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2640712

Digital Nikah: मार्केट में नया आया है डिजिटल निकाह, 12वीं के छात्र-छात्रा तो गजब के टेक्नो फ्रेंडली निकले

Muzaffarpur WhatsApp Marraige: मुजफ्फरपुर में 12वीं के दो छात्रों ने व्हाट्सएप पर तीन बार 'कबूल है' लिखकर निकाह करने का दावा किया. परिवारों ने इसका विरोध किया और मामला पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस ने दोनों के मोबाइल की जांच की, जिसमें उनके रिश्ते की पुष्टि हुई. फिलहाल पुलिस दोनों परिवारों को समझाने की कोशिश कर रही है.

12th class student and girl did digital Nikah by writing Kabool Hai three times on WhatsApp

WhatsApp Marraige: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां 12वीं कक्षा के दो छात्र-छात्रा ने व्हाट्सएप पर तीन बार 'कबूल है' लिखकर खुद को पति-पत्नी मान लिया. इस घटना के बाद दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया और मामला पुलिस तक पहुंच गया.  

दो साल से था प्रेम संबंध
मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur WhatsApp Marraige) के नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले लड़के और बोचहां थाना क्षेत्र की लड़की के बीच पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों फिलहाल 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं. जब उनके परिवार को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने विरोध जताया और दोनों का मोबाइल छीन लिया. इसके बाद लड़के की बहन पुलिस के पास मदद मांगने पहुंची, जिससे मामला और ज्यादा तूल पकड़ लिया.  

परिवार के विरोध के बाद थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा
जब दोनों परिवारों को इस अनोखे निकाह की खबर लगी, तो वे इसे मानने को तैयार नहीं थे. परिवारों के कड़े विरोध के बाद मामला नगर थाना पहुंचा, जहां लड़के और लड़की के परिजन पुलिस से मदद की गुहार लगाने लगे. थाने में करीब दो घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला, लेकिन दोनों छात्र-छात्रा अपनी जिद पर अड़े रहे.  

मोबाइल की जांच में तस्वीरें और चैट मिलीं
पुलिस ने जब दोनों के मोबाइल की जांच की, तो उसमें उनकी तस्वीरें और चैट मिले, जिससे उनके रिश्ते की पुष्टि हुई. लड़की ने पुलिस के सामने भी कहा कि वह लड़के को अपना पति मान चुकी है और सिंदूर भी लगाती थी. हालांकि, दोनों अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, जिससे मामला और पेचीदा हो गया. फिलहाल, पुलिस दोनों परिवारों को समझाने की कोशिश कर रही है ताकि मामले को सुलझाया जा सके.

ये भी पढें- दरभंगा में सिक्कों से तौले गए भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, मिथिला में हुआ ऐतिहासिक स्वागत

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news