Bihar Railway: पटना से मुजफ्फरपुर के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की कि बिहार को चार 'नमो भारत' ट्रेनें मिलेंगी, जिनमें से पहली ट्रेन पटना-मुजफ्फरपुर के बीच दौड़ेगी.
Trending Photos
पटना से मुजफ्फरपुर के यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात आई है. हाल ही में पेश हुए बजट 2025-26 में बिहार को चार 'नमो भारत' ट्रेनों की स्वीकृति मिली थी. अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि पहली ट्रेन पटना से मुजफ्फरपुर के बीच चलाई जाएगी. रविवार को बिहार दौरे के दौरान उन्होंने इस ट्रेन को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी, जिससे यात्रियों में उत्साह का माहौल है.
यात्रा होगी अधिक तेज और आरामदायक
पटना-मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली 'नमो भारत' ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित होगी और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें 6 एसी और 10 जनरल कोच शामिल होंगे. इस ट्रेन की स्पीड और कम स्टॉपेज इसे एक बेहतरीन इंटरसिटी विकल्प बनाएंगे, जिससे यात्रियों का समय भी बचेगा.
हाई-स्पीड ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं
इस ट्रेन की सबसे खास बात इसकी गति होगी. जहां मेट्रो ट्रेन की औसत गति 30 किमी/घंटा होती है, वहीं 'नमो भारत' ट्रेन की औसत गति 80 किमी/घंटा होगी और अधिकतम गति 160 किमी/घंटा तक जा सकती है. इसमें व्हीलचेयर और स्ट्रेचर के लिए विशेष स्थान, यात्रियों की सहायता के लिए अटेंडेंट की सुविधा, मुफ्त पेयजल, स्वच्छ शौचालय और अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी.
बिहार को मिलेंगी कुल चार 'नमो भारत' ट्रेनें
बजट 2025-26 में बिहार के लिए चार 'नमो भारत' ट्रेनों की मंजूरी दी गई है. इनमें से पहली ट्रेन पटना-मुजफ्फरपुर रूट पर चलेगी, जबकि बाकी ट्रेनों को भी जल्द ही अन्य प्रमुख रूटों पर चलाने की योजना बनाई जा रही है. इस फैसले से बिहार के यात्री रेलवे सेवा में नई क्रांति का अनुभव करेंगे और उनका सफर पहले से अधिक तेज़, सुरक्षित और सुविधाजनक होगा.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!