JP Ganga Path Update: पटना में बन रहे जेपी गंगा पथ का निर्माण मार्च 2025 तक पूरा हो जाएगा और अप्रैल से दानापुर से दीदारगंज तक वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. इससे शहर के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी.
Trending Photos
पटना में बन रहा जेपी गंगा पथ, जिसे गंगा ड्राइववे भी कहा जाता है, अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. इस परियोजना के तहत मार्च 2025 तक दीदारगंज तक का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को जानकारी दी कि इस सड़क के चालू होने से पटना के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के बीच यातायात सुगम हो जाएगा और शहर की ट्रैफिक समस्या को कम किया जा सकेगा.
अप्रैल से दानापुर से दीदारगंज तक खुलेगा रास्ता
जेपी गंगा पथ पर फिलहाल दानापुर से पटना घाट तक यातायात की अनुमति दी गई है. लेकिन अधिकारियों के अनुसार, पटना घाट से दीदारगंज तक के तीन स्पैन का निर्माण अभी बाकी है, जिसे फरवरी के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. मार्च के पहले सप्ताह में सेगमेंट लॉन्चर हटाने के बाद अंतिम चरण का कार्य पूरा किया जाएगा. इसके बाद अप्रैल 2025 से दानापुर से दीदारगंज तक यह रास्ता पूरी तरह से चालू कर दिया जाएगा, जिससे यातायात और अधिक सुगम हो जाएगा.
बिहार राज्य पथ विकास निगम द्वारा किया जा रहा निर्माण
इस महत्वाकांक्षी परियोजना का निर्माण कार्य बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है. यह सड़क पटना में गंगा नदी के किनारे एक कॉरिडोर विकसित करने की योजना का हिस्सा है. इस प्रोजेक्ट से न केवल ट्रैफिक की समस्या कम होगी, बल्कि पर्यटन, आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा. यह पटना के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट साबित होगी.
परियोजना के विस्तार की योजना
बिहार सरकार इस परियोजना को और आगे बढ़ाने की योजना बना रही है. गंगा पथ को पूर्व में बख्तियारपुर और पश्चिम में भोजपुर तक विस्तारित करने की योजना बनाई जा रही है. इसके अलावा, इस पूरे मार्ग के दोनों किनारों पर ग्रीन एरिया विकसित करने की भी योजना है, जिससे पटना के पर्यावरण में सुधार होगा.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!