मधुबनी रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में हंगामा, यात्रियों ने की तोड़फोड़ और पथराव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2640974

मधुबनी रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में हंगामा, यात्रियों ने की तोड़फोड़ और पथराव

Swatantrata Senani Express: मधुबनी रेलवे स्टेशन पर सोमवार को महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे यात्रियों ने स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट ट्रेन में चढ़ने को लेकर भारी हंगामा किया. ट्रेन के गेट न खुलने से नाराज यात्रियों ने एसी कोच पर पथराव कर दिया और खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए.

Ruckus in Swatantrata Senani Express at Madhubani railway station passengers vandalized and pelted stones

Swatantrata Senani Express Vandalized: मधुबनी रेलवे स्टेशन पर सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों ने स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट ट्रेन (12561) में चढ़ने को लेकर हंगामा कर दिया. यात्रियों को ट्रेन में प्रवेश नहीं मिल सका, जिससे नाराज होकर उन्होंने ट्रेन के एसी कोच पर पथराव कर दिया और खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए. इस दौरान एक महिला को भी चोट लग गई, जिससे वह आक्रोशित हो गई.  

जयनगर और मधुबनी में यात्रियों की भारी भीड़
नेपाल सीमा से सटे जयनगर और मधुबनी रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंच रहे हैं. विशेष ट्रेनें उपलब्ध न होने के कारण यात्रियों का अत्यधिक दबाव सामान्य ट्रेनों पर पड़ रहा है. ट्रेन के दरवाजे न खुलने के कारण यात्री हंगामा करने लगे, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई. जयनगर स्टेशन पर भी यात्रियों के बीच चढ़ने को लेकर झड़प हुई थी.  

आधे घंटे तक रुकी ट्रेन
हंगामे और पत्थरबाजी के कारण स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस मधुबनी स्टेशन पर करीब आधे घंटे तक रुकी रही. इस दौरान यात्रियों की भीड़ और अफरा-तफरी के कारण रेलवे प्रशासन को काफी नुकसान हुआ. ट्रेन के कई कोचों के शीशे टूट गए, जिससे अंदर बैठे यात्री भी सहम गए. स्थिति बिगड़ते देख रेलवे प्रशासन ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक ट्रेन आगे रवाना हो चुकी थी.  

प्रशासन के लिए चुनौती बनी भीड़
महाकुंभ के लिए भारी भीड़ उमड़ने के कारण रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी साबित हुए. श्रद्धालु और आम यात्री दोनों ही परेशान रहे. ट्रेन में जगह न मिलने के कारण कई यात्री गेट और खिड़कियों पर चढ़ने लगे, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से संयम बनाए रखने की अपील की है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है.

ये भी पढें- दरभंगा में सिक्कों से तौले गए भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, मिथिला में हुआ ऐतिहासिक स्वागत

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news