Bettiah Liquor Smuggling News: बेतिया में शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने कार के डैशबोर्ड, म्यूजिक सिस्टम और कार के नीचे शराब छुपाकर तस्करी की कोशिश की थी. पुलिस ने 52 बोतल विदेशी शराब जब्त की.
Trending Photos
Liquor smuggling in Bettiah: बेतिया से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां शराब तस्करों ने फिल्मी अंदाज में शराब की तस्करी करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते उनकी योजना नाकाम हो गई. उत्पाद विभाग ने एक कार से 52 बोतल विदेशी शराब बरामद की और दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. तस्करों ने शराब को इतने चतुर तरीके से छिपाया था कि पुलिस भी देखकर दंग रह गई.
कार के हर हिस्से में छिपाई गई थी शराब
जब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार की जांच शुरू की, तो उन्हें शुरुआत में कुछ भी संदिग्ध नहीं लगा. लेकिन जब सूचना देने वाले ने दोबारा बताया कि शराब उसी कार में छिपाई गई है, तो अधिकारियों ने सघन तलाशी अभियान चलाया. जांच में सामने आया कि कार के डैशबोर्ड, म्यूजिक सिस्टम और यहां तक कि कार के निचले हिस्से में भी शराब की बोतलें छुपाई गई थीं. नट और बोल्ट लगाकर बोतलों को कार के नीचे इस तरह छिपाया गया था कि पहली नजर में किसी को शक न हो.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि यूपी से भारी मात्रा में शराब तस्करी कर बिहार लाई जा रही है. इसी आधार पर मच्छरगावा-जगदीशपुर मुख्य मार्ग पर लाल रंग की कार को रोककर जांच की गई. जब पहली बार तलाशी में शराब नहीं मिली, तो अधिकारियों को संदेह हुआ. इसके बाद कार के प्रत्येक हिस्से को खोलकर देखा गया, तब जाकर शराब का जखीरा बरामद हुआ.
हाजीपुर के रहने वाले हैं दोनों तस्कर
गिरफ्तार किए गए दोनों तस्कर हाजीपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है. इस कार्रवाई के बाद इलाके में शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है. उत्पाद विभाग की यह बड़ी सफलता राज्य में शराबबंदी को और प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
इनपुट- धनंजय द्विवेदी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!