‘जो घूस मांगेगा, उसे पकड़ जूते से पीटूंगा’… बिहार के MLC बंशीधर ब्रजवासी ने अधिकारियों को दी चेतावनी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2640971

‘जो घूस मांगेगा, उसे पकड़ जूते से पीटूंगा’… बिहार के MLC बंशीधर ब्रजवासी ने अधिकारियों को दी चेतावनी

समस्तीपुर के विभूतिपुर प्रखंड के सिंघिया बुजुर्ग में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले आयोजित एक सम्मान समारोह में शिक्षक नेता और तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य बने बंशीधर ब्रजवासी को सम्मानित किया गया.

बंशीधर ब्रजवासी

समस्तीपुर: समस्तीपुर के विभूतिपुर प्रखंड के सिंघिया बुजुर्ग में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले आयोजित एक सम्मान समारोह में शिक्षक नेता और तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य बने बंशीधर ब्रजवासी को सम्मानित किया गया. इस दौरान बंशीधर ब्रजवासी ने ऐसा बयान दिया है जिसको लेकर अब बवाल मच गया है. बंशीधर ब्रजवासी ने कार्यक्रम के दौरान घूसखोरी और भ्रष्टाचार पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने घूसखोरी और भ्रष्टाचार पर बोलते हुए कहा कि जो अधिकारी या कर्मचारी घूस मांगते हैं उन्हें जूता से पीटेंगे.

उन्होंने अपने भाषण में आगे कहा कि शिक्षकों की आवाज को वो दबाने नहीं देंगे, जितना कमीशन खोरी और घूसखोरी है उसके खिलाफ वो लड़ाई लड़ेंगे. उनके इस बयान के बाद पूरी सभा में तालियां गूंजने लगी और वहां उपस्थित लोगों ने उनके इस बयान का जोरदार समर्थन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अगर घूस मांगता है तो आप उसका ऑडियो और वीडियो बनाएं और वो खुद आकर उसे पकड़ लेंगे और जूते से उसकी पिटाई करेंगे.’

ये भी पढ़ें- Ranchi News: रांची में ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट शुरू, राज्यपाल ने किया उद्घाटन

साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर देते हुए कहा कि बिहार के हर हिस्से में घूसखोरी एक गंभीर समस्या बन चुकी है और पूरे समाज को इस पर लगाम लगाने के लिए एकजुट होना पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बिना नाम लिए पूर्णिया में शिक्षिका के साथ हुए अमानवीय व्यवहार पर बोलते हुए उन्होंने हुए कहा कि इस तरह की घटना जहां हो महिलाएं सुरक्षित नहीं हो और वहां के सत्ता के सिंहासन पर बैठा व्यक्ति धृतराष्ट्र ही हो सकता है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने पूरे देश में एक तरह की शिक्षा व्यवस्था होने की बात कही.  इस दौरान उन्होंने एक देश, एक शिक्षक और एक वेतनमान की मांग की.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news