Nawada News: ट्रेन का दरवाजा बंद होने के कारण कुंभ स्नान को जा रहे यात्रियों का बवाल, नवादा स्टेशन पर मची अफरा-तफरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2641190

Nawada News: ट्रेन का दरवाजा बंद होने के कारण कुंभ स्नान को जा रहे यात्रियों का बवाल, नवादा स्टेशन पर मची अफरा-तफरी

Nawada News: ट्रेन की बोगियों के दरवाजे बंद कर दिए जाने के बाद कुंभ जाने वाले यात्रियों ने दरवाजे के शीशे तोड़ने की कोशिश की. बोगियों के दरवाजे नहीं खुलने पर लोग गाली गलौज तक करने लगे.

नवादा स्टेशन पर मची अफरा-तफरी

Nawada News: बिहार के गया रेलखंड के नवादा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर गोडा-नई दिल्ली हमसफ़र एक्सप्रेस के रूकते ही अफरातफरी मच गई. दरअसल नवादा स्टेशन पर माघ पूर्णिमा को लेकर कुंभ स्नान के लिए जाने वाले श्रदालुओं की भीड़ बहुत ज्यादा उमड़ पड़ी. जिसके कारण रिजर्वेशन वाले कई यात्रियों की ट्रेन छूट गई. जिसके बाद यात्रियों ने ट्रेन में व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर रेल प्रशासन पर सवाल खड़े किए. इसको लेकर यात्रियों ने कहा कि स्टेशन पर एक भी पुलिस कर्मी नजर नहीं आए.

यह भी पढ़ें: हंगामे के बाद मुजफ्फरपुर स्टेशन पर RPF-GRP अलर्ट, प्रयागराज जानी वाली ट्रेनों पर नजर

इस संबंध में ट्रेन छूटने कारण परेशान यात्रियों ने कहा कि 'हमलोग अपनी सीट तक जाने के लिए कई बार कोशिश किए, लेकिन काफी भीड़ की वजह से ट्रेन में नहीं चढ़ पाए'. बता दें कि इस दौरान कई बोगियों के दरवाजे बंद कर दिए जाने के बाद कुंभ जाने वाले यात्रियों ने दरवाजे के शीशे तोड़ने की कोशिश की. बोगियों के दरवाजे नहीं खुलने पर लोग गाली गलौज तक करने लगे, हालांकि लोगों का उग्र रूप देखकर बोगियों के दरवाजे को खोल दिया गया. जिसके बाद स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल हो गया.

यह भी पढ़ें: JP Ganga Path पर आ गया बड़ा अपडेट, जानिए कब दानापुर से दीदारगंज तक खुलेगा रास्ता

ट्रेन के बोगियों में चढ़ने के लिए लोगों को रास्ता नहीं मिल पा रहा था. उसके बाबजूद भी लोग एक दूसरे को धक्का-मुक्की करते हुए बोगियों में घुस रहें थे. कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि कितना भी भीड़ हो लेकिन प्रयागराज स्नान करने के लिए जाना है. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर एक भी रेल पुलिस नजर आई. जिसके कारण कुंभ में जाने वाले लोगों ने अपनी मर्जी से हमसफर ट्रेन को नवादा स्टेशन से खुलने दिया. भीड़ की वजह से ट्रेन को भैयकंप कर दिया गया. जिससे 2 मिनट की जगह करीब 20 से 25 मिनट तक ट्रेन नवादा स्टेशन पर रुकी रही.

यह भी पढ़ें: लालू-तेजस्वी सावधान! 'कफन' बांधकर निकल पड़ी है कांग्रेस, हराने का माद्दा तो रखती है

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news