Muzaffarpur News: 144 साल बाद उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में लगे महांकुभ के स्नान के लिए देश के हर कोणे से लोग पहुंच रहे हैं, लिहाजा बस स्टेंड हो या रेलवे स्टेशन हर जगह लोगों की भारी भीड़ नजर आती है. इसी बीच जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों ने हंगामा कर दिया है.
Trending Photos
Muzaffarpur News: 144 साल बाद उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में लगे महांकुभ के स्नान के लिए देश के हर कोणे से लोग पहुंच रहे हैं, लिहाजा बस स्टेंड हो या रेलवे स्टेशन हर जगह लोगों की भारी भीड़ नजर आती है. इसी बीच जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों ने हंगामा कर दिया है. दरअसल, भीड़ इतनी थी कि यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाए, इससे नाराज यात्रियों ने मधुबनी में हंगामा कर दिया. ऐसे में इस घटना के बाद हर स्टेशन पर सुरक्षा बलों की मुस्तैदी और बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें: 200 करोड़ की सौगात से बदलेगी जहानाबाद की तस्वीर! 14 फरवरी को सीएम देंगे बड़ा तोहफा
इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में आरपीएफ और जीआरपी थाने की पुलिस ने स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंच कर भीड़ को नियंत्रित किया और सभी यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन पर चढ़ाया. मधुबनी स्टेशन पर हुई घटना के कारण मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भी प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ नियंत्रण करने में रेलवे प्रशासन को एड़ी चोटी एक करनी पड़ी है. जब स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी हुई, तो आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार आरपीएफ जवानों के साथ भीड़ को नियत्रित करते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन पर चढ़ाया.
यह भी पढ़ें: लालू-तेजस्वी सावधान! 'कफन' बांधकर निकल पड़ी है कांग्रेस, हराने का माद्दा तो रखती है
इसको लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि सभी यात्रियों को ट्रेन के बोगी में जगह बना कर यात्रियों को शांतिपूर्ण सुरक्षित चढ़ाया गया है. बता दें कि यह एक्शन मधुबनी में कुंभ स्नान जाने वाली ट्रेन पर यात्रियों के हंगामा के बाद लिया गया. मुजफ्फरपुर में आरपीएफ और जीआरपी की टीम हाई अलर्ट पर है, स्टेशन पर मौजूद सुरक्षा बलों के जवान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रण कर और यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन पर चढ़ा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: काम के लिए नहीं जाना होगा झारखंड से बाहर, होने वाला है 28,000 करोड़ का निवेश
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!