JAC Board Exam 2025: आज से जैक बोर्ड की परीक्षा शुरू, दो पाली में लिए जा रहे मैट्रिक और इंटर के एग्जाम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2641439

JAC Board Exam 2025: आज से जैक बोर्ड की परीक्षा शुरू, दो पाली में लिए जा रहे मैट्रिक और इंटर के एग्जाम

JAC Board Exam 2025: झारखंड एकेटमिक काउंसिल यानी कि जैक बोर्ड के मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आज से यानी कि 11 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है. बता दें कि आज से शुरू हुई यह परीक्षा 3 मार्च तक चलेगी, जिसको लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

आज से जैक बोर्ड की परीक्षा शुरू

JAC Board Exam 2025: झारखंड एकेटमिक काउंसिल यानी कि जैक बोर्ड के मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आज से यानी कि 11 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है. बता दें कि आज से शुरू हुई यह परीक्षा 3 मार्च तक चलेगी, जिसको लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बताया जा रहा है कि बोर्ड की ओर से एक दिन में मैट्रिक और इंटर के एक-एक विषयों की परीक्षा लेने की तैयारी की गई है. जानकारी के अनुसार, दो पाली में एग्जाम होंगे. पहली पाली में मैट्रिक, तो वहीं दूसरी पाली में इंटर का एग्जाम कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें: तीसरी दुनिया रहने वाले हैं हिछोपाल गांव के लोग? तस्वीरें देखिए और सोचिए, ऐसा क्यों?

इतने परीक्षार्थी होंगे शामिल

आज से शुरू हो रही झारखंड बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में इस साल लगभग 8 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार, मैट्रिक की परीक्षा में 4 लाख 11 हजार 536 विद्यार्थी शामिल होंगे. तो वहीं इंटर में 3 लाख 31 हजार 616 परीक्षार्थी भाग लेंगे. बता दें कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए राज्य में 2100 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Ranchi News: रांची में ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट शुरू, राज्यपाल ने किया उद्घाटन

2 पाली में होगी परीक्षा

झारखंड बोर्ड की ओर से आयोजित मैट्रिक और इंटर के सत्र 2024-25 के लिए दो पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी. पहली पाली में माध्यमिक यानी मैट्रिक, तो वहीं दूसरी पाली में इंटरमीडिएट यानी इंटर की परीक्षा ली जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार, पहली पाली की परीक्षा सुबह के 9 बजकर 45 मिनट से दोपहर के 1 बजे तक होगी. तो वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर के 2 बजे से शाम 5 बजकर 15 मिनट तक ली जाएगी.

यह भी पढ़ें: हंगामे के बाद मुजफ्फरपुर स्टेशन पर RPF-GRP अलर्ट, प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों पर नजर

4 मार्च से प्रायोगिक परीक्षा

11 फरवरी से शुरू हुई सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा 3 मार्च तक चलेगी. जिसके बाद प्रायोगिक परीक्षा शुरू होगी. बताया जा रहा है कि प्रायोगिक परीक्षा चार मार्च से लेकर 20 मार्च तक संबंधित स्कूलों के द्वारा ली जाएगी.

यह भी पढ़ें: काम के लिए नहीं जाना होगा झारखंड से बाहर, होने वाला है 28,000 करोड़ का निवेश

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news