'बिहार विधानसभा चुनाव से पहले टूट जाएगा इंडिया गठबंधन', चिराग पासवान के सांसद का बड़ा दावा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2641430

'बिहार विधानसभा चुनाव से पहले टूट जाएगा इंडिया गठबंधन', चिराग पासवान के सांसद का बड़ा दावा

Bihar Politics: इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. सियासी दल अपनी रणनीति सेट करने में जुट गए हैं. नेता बयानों और दावों की चाल चल रहे हैं! वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा का कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले टूट जाएगा इंडिया गठबंधन.

सांसद राजेश वर्मा

Patna News: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि बिहार में इंडिया गठबंधन (महागठबंधन) विधानसभा चुनाव से पहले टूट जाएगा. चिराग पासवान की पार्टी के साथ सांसद ने कहा कि इसके घटक दल एनडीए में शामिल होंगे. जो बचेंगे, उनके बीच घमासान मचेगा, जिससे उनका सफाया हो जाएगा. एनडीए 225 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी.

दिल्ली में पार्टी की मजबूती और संगठन विस्तार पर जोर
राजेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में उनकी पार्टी की मौजूदगी अहम है. उन्होंने बताया कि पार्टी ने 50,000 से ज्यादा वोट हासिल किए हैं और आगे संगठन को और मजबूत करने की दिशा में काम जारी रहेगा. साथ ही राजेश वर्मा ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह बिखर चुका है और इसके कई घटक दल जल्द ही इससे अलग हो जाएंगे.

नीतीश कुमार के बेटे के राजनीति में आने पर प्रतिक्रिया
सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की संभावना पर राजेश वर्मा ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जो युवा सकारात्मक राजनीति के साथ आना चाहते हैं, उनका स्वागत होना चाहिए.

बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों के समर्थन में बोला
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों के मुद्दे पर भी राजेश वर्मा ने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि सरकार और लोक सेवा आयोग को अभ्यर्थियों से बातचीत करनी चाहिए ताकि उनके साथ न्याय हो सके.

यह भी पढ़ें:Patna Power Cut: चार्ज कर लीजिए मोबाइल-लैपटाप, क्योंकि पटना में नहीं आएगी आज बिजली!

विधानसभा चुनाव की तैयारी पर बड़ा बयान
उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सभी सीटों पर तैयारी कर रही है, लेकिन एनडीए गठबंधन में जो भी फैसला होगा, उसे स्वीकार किया जाएगा.

रिपोर्ट: निषेद कुमार

यह भी पढ़ें:तीसरी दुनिया रहने वाले हैं हिछोपाल गांव के लोग? तस्वीरें देखिए और सोचिए, ऐसा क्यों?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news