Bihar News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की हिन्दू महिला बिंदिया कुमारी अपने 3 वर्षों के प्यार शादीशुदा मुस्लिम प्रेमी मोहम्मद मेराज अली के साथ रहने के लिए अपना घर और परिवार को छोड़ यूपी से नवगछिया पहुंच गई.
Trending Photos
Bhagalpur: शादीशुदा हिन्दू महिला को मुस्लिम युवक से फेसबुक पर प्रेम हुआ 3 साल में दोनों में प्रेम परवान चढ़ गया. जब युवक ने शादी कर ली इस बात की जानकारी महिला को लगी तो महिला यूपी के गाजियाबाद से नवगछिया प्रेमी के घर पहुंच गई और युवक से शादी करने पर अड़ गयी. इसके बाद पुलिस दोनों को थाना ले गई. थाना में भी हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ. मामला नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी गांव से सामने आया है.
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की हिन्दू महिला बिंदिया कुमारी अपने 3 वर्षों के प्यार शादीशुदा मुस्लिम प्रेमी मोहम्मद मेराज अली के साथ रहने के लिए अपना घर और परिवार को छोड़ यूपी से नवगछिया पहुंच गई और प्रेमी के घर धरने पर बैठ गई. जिसके बाद लड़के के परिजनों ने रविवार देर रात को पुलिस को फोन कर बुलाया और लड़की को पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद सोमवार सुबह को नवगछिया थाने में घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.
जानकारी के मुताबिक तेतरी निवासी मोहम्मद मेराज अली मजदूरी करने 4 वर्ष पहले यूपी के गाजियाबाद गया था, जहां बिंदिया कुमारी नामक शादीशुदा महिला से उसका सम्पर्क फेसबुक के माध्यम से हो गया, जो धीरे धीरे प्यार में बदल गई. दोनों में साथ जीने मरने की कसमें भी खाई और लड़के ने बिंदिया से शादी करने की बात कही, लेकिन 5 महीने पूर्व मोहम्मद मेराज अली अपने घर नवगछिया के तेतरी आ वापस आ गया. जहां उसके परिजनों से दो 3 महीने पहले शादी मुस्लिम रीतिरिवाज के साथ किसी दूसरी लड़की के साथ कर दी, जब इसकी जानकारी बिंदिया को लगी तो वह अपना सबकुछ छोड़ गाजियाबाद से नवगछिया पहुंच गई और अपने वर्षों के प्यार के साथ रहने की बात को लेकर अड़ गई.
बिंदिया का कहना है कि मोहम्मद मेराज अली ने उसके साथ पहले प्यार किया और फिर वर्षों तक इसके साथ कभी यूपी तो कभी बिहार लेकर जाकर शारीरिक संबंध भी बनाए और जब शादी की बात आई तो उसने किसी और के साथ अपनी जिंदगी बसा ली. मेराज अली ने मेरे साथ धोखा किया है. पहले मुझे इस्तेमाल किया और फिर छोड़ दिया. अब दूसरी लड़की से शादी कर ली है. जब लड़के के घर पर गई तो मुझे घर से निकाल दिया गया और मुझे ही गलत ठहराया गया. फेसबुक के माध्यम से लड़के से संपर्क हुआ था. अब वो मुझे रखने को तैयार नहीं है. मैं अपने घर वालो से लड़ाई कर के आई हूं.
यह भी पढ़ें:28 फरवरी की तारीख नोट कर लीजिए, इस दिन आएगी बिहार की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट
वहीं, मोहम्मद मेराज अली ने बताया कि इस लड़की से 3 वर्ष पहले फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई और फिर नंबर लेकर उससे बात कर करने लगा, फिर बाद में पता चला कि ये शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है फिर भी हमारा रिश्ता 3 वर्षों तक चला. इस दौरान इससे मिलना भी होता था. ये जब जब मुझे मिलने बुलाती थी तो मैं मिलने जाता था. उसके बाद 8 महीने तक इसने मेरे साथ बात करना बंद कर दी, फिर मैंने कहा कि मेरी शादी होने वाली है तो इसने कहा कि तुम मर जाओ कट जाओ मुझे फर्क नहीं पड़ता. जिसके बाद मैंने 3 महीने पहले शादी कर ली. जब इसकी शादी की बात पता चली तो ये मेरे घर पहुंच गई.
रिपोर्ट: अश्वनी कुमार
यह भी पढ़ें:बिहार के 500 पुलिस वालों पर FIR दर्ज होगा, आईओ ने ऐसा क्या किया और क्यों?
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!