Jehanabad News: 200 करोड़ की सौगात से बदल जाएगी जहानाबाद की तस्वीर! 14 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार देंगे बड़ा तोहफा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2641078

Jehanabad News: 200 करोड़ की सौगात से बदल जाएगी जहानाबाद की तस्वीर! 14 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार देंगे बड़ा तोहफा

CM Nitish Kumar Pragati Yatra Jehanabad: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा कार्यक्रम के तहत 14 फरवरी 2025 को जहानाबाद आ रहे हैं. सीएम के संभावित दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं. जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं.

Jehanabad News: 200 करोड़ की सौगात से बदल जाएगी जहानाबाद की तस्वीर! 14 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार देंगे बड़ा तोहफा

CM Nitish Kumar Pragati Yatra Jehanabad: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा कार्यक्रम के तहत 14 फरवरी 2025 को जहानाबाद आ रहे हैं. सीएम के संभावित दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं. जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले काको प्रखंड के अमथुआ पंचायत के धरहरा पहुंचेंगे, जहां जिले के अन्य योजनाओं के उद्घाटन के अलावा सीएम दो सौ करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे.

यह भी पढ़ें: ‘जो घूस मांगेगा, उसे पकड़ जूते से पीटूंगा’… बिहार के MLC ने अधिकारियों को दी चेतावनी

सीएम के दौरे को लेकर तैयारी की समीक्षा करने पहुंचे डीएम अलंकृता पांडेय ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर सभी बिंदुओं का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों से विचार विमर्श कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए, ताकि किसी प्रकार की कोई कमी ना हो. सीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन से लेकर तमाम आलाधिकारी लगातार काको के धरहरा एवं काजिसराय पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. वहीं सीएम के कार्यक्रम को लेकर दिन रात काम किया जा रहा है. स्कूल हो या गली, हर ओर युद्ध स्तर और काम किया जा रहा है. वहीं सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिलेवासियों में हलचल तेज हो गई है. बताते चले कि 14 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार का संभावित कार्यक्रम काको प्रखंड के धरहरा एवं काजिसराय का है. जहां 46 करोड़ की लागत से बनी 520 बेड का अतिपिछड़ा बालिका 10+2 विद्यालय एवं डेढ़ करोड़ से बने काजिसराय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक +2 विद्यालय सहित दो सौ करोड रुपए की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे.

यह भी पढ़ें: लालू-तेजस्वी सावधान! 'कफन' बांधकर निकल पड़ी है कांग्रेस, हराने का माद्दा तो रखती है

इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार राजाबाजार अंडरपास एवं शहर के इंडोर स्टेडियम का भी निरीक्षण करेंगे. इसे लेकर जिला प्रशासन अपनी ओर से युद्ध स्तर पर काम कर रही है. वहीं सीएम के अगवान को लेकर शहरवासी काफी उत्साहित हैं. सीएम के आगमन को लेकर कई महत्वकांक्षी योजनों का ख्याल रखते हुए, यहां काफी विकास के कार्य किए गए हैं. इस संबंध में डीएम ने बताया कि आगामी 14 फरवरी को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. डीएम ने बताया कि सीएम सबसे पहले काको के धरहरा आएंगे, जहां 46 करोड़ की लागत से बनी 520 बेड के बने अतिपिछड़ा बालिका उच्च+2 विद्यालय का उदघाटन करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री काजिसराय स्कूल भवन समेत दो सौ करोड़ के शिलान्यास एवं उदघाटन करेंगे.

यह भी पढ़ें: मधुबनी रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में हंगामा

उदघाटन एवं शिलान्यास के बाद वह शहर के राजाबाजार रेलवे अंडरपास एवं इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री समाहरणालय के सभागार में अधिकारियों के समीक्षा बैठक करेंगे. तकरीबन 3 बजे के बाद वह पटना के लिए रवाना होंगे. बताते चले कि सीएम के आगमन को लेकर ट्रैफिक नियमों में भी बदलाव किए गए हैं. 14 फरवरी को शहर में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक, हर छोटे बड़े वाहनों पर रोक लग दी है.

यह भी पढ़ें: Ranchi News: रांची में ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट शुरू, राज्यपाल ने किया उद्घाटन

Trending news