Deoghar News: नाले में बह रहा बाबा वैद्यनाथ का नीर, महाशिवरात्रि की तैयारियों के बीच आस्था पर गहरा चोट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2641639

Deoghar News: नाले में बह रहा बाबा वैद्यनाथ का नीर, महाशिवरात्रि की तैयारियों के बीच आस्था पर गहरा चोट

Deoghar News: दरअसल, बाबा वैद्यनाथ मंदिर से निकलने वाली नीर नाली में जाने से श्रद्धालुओं के आस्था पर गहरा चोट लगा है. इसको लेकर स्थानीय लोग जमकर विरोध कर रहे हैं.

नाले में बह रहा नीर

Deoghar News: झारखंड के देवघर में स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा वैद्यनाथ के मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. एक ओर बाबा भोलेनाथ की बारात को लेकर देवघर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. तो वहीं एक ओर लोगों की आस्था पर चोट पहुंचाया जा रहा है. दरअसल, बाबा वैद्यनाथ मंदिर से निकलने वाली नीर नाली में जाने से श्रद्धालुओं के आस्था पर गहरा चोट लगा है. इसको लेकर स्थानीय लोग जमकर विरोध कर रहे हैं. मंदिर प्रबंधन और उपायुक्त से लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इसका निदान किया जाए.

यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश के बेटे निशांत का राजनीति में WELCOME करेंगे चिराग पासवान के सांसद! जानिए

नाली में बह रहा नीर

दरअसल बाबा मंदिर से निकलने वाली नीर नाली में जाने से श्रद्धालुओं के आस्था पर गहरा चोट कर रहा है, जिसको लेकर स्थानीय लोग विरोध जाता रहे हैं. नगर निगम के द्वारा 55 लाख की लागत से बाबा मंदिर से निकलने वाले नीर को फिल्टर करने के लिए फिल्ट्रेशन प्लांट लगाया गया है, जो की कोविड काल के पहले ही तैयार हो चुका है, उसके बावजूद बाबा मंदिर का नीर नाली में बह रहा है. आसपास में नीर में मिले दही, दूध, घी, बेलपत्र और फुल सड़कर नीर के माध्यम से नाले में जा रहा है, जिसकी दुर्गंध से आसपास का माहौल खराब हो रहा है.

इसको लेकर स्थानीय लोग मंदिर प्रबंधन और उपायुक्त से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इसका निदान करें, क्योंकि यह आस्था के साथ खिलवाड़ का वजह नहीं बनाना चाहिए, बाबा बैजनाथ सबके आराध्या हैं. उनके ऊपर अर्पित किया हुआ जल नाली में जाता है. ये उचित नहीं है, जबकि फिल्ट्रेशन प्लांट लगाया गया है. उसे चालू क्यों नहीं किया जाता है, वही लाखों रुपया व्यवस्था के नाम पर मंदिर प्रबंधन के द्वारा खर्च किया जाता है.

यह भी पढ़ें: East Champaran: साहीदा से लेकर सान्या रानी तक दवा खाने से 24 से अधिक बच्चे बीमार

जोरों पर महाशिवरात्रि की तैयारियां

बता दें कि विश्व प्रसिद्ध महाशिवरात्रि की शिव बारात को लेकर देवघर में तैयारी जोरों पर है, पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा, इस बार झारखंड पर्यटन विभाग के सहयोग से बारात निकाली जाएगी. 1994 से यह शिव बारात समितियों के द्वारा निकाली जाती थी, जो आज एक भव्य रूप ले चुकी है. हर बार शिव बारात में नई थीम के साथ झांकी निकाली जाती है, जिसमें कभी स्वच्छता को लेकर, तो कभी जागरूक करने के लिए, तो कभी आतंकवाद के खिलाफ शिक्षा पर आधारित या देश-विदेश में घटित हो रहे घटना पर आधारित झांकियां हर साल नई थीम के साथ निकल जाती है.

इस बार भी नई थीम के साथ लोगों को जागरूक करने के लिए झांकी तैयार की जा रही है. शिव बारात में निकलने वाली झांकी को तैयार करने के लिए कलाकार दिन रात लगे हुए हैं. वहीं झांकी को बनाने के लिए मुख्य कलाकार मार्कंडेय जज्बाड़े ने बताया कि झांकी को बनाने के लिए देवघर के बच्चे-बच्चे सहयोग करते हैं. साथ ही साथ बड़े-बड़े झांकी जब बारात में चलते हैं, तो आसपास के जिलों के लोग भी इस बारात का लुफ्त उठाने के लिए पहुंचते हैं.

यह भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज से आवासीय विद्यालय तक, औरंगाबाद को आज करोड़ों की सौगात देंगे CM

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news