बिहार-झारखंड से कुंभ जाने के लिए उमड़ी भीड़, कई रेलवे स्टेशनों पर हंगामा, छूट गई लोगों की ट्रेन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2641760

बिहार-झारखंड से कुंभ जाने के लिए उमड़ी भीड़, कई रेलवे स्टेशनों पर हंगामा, छूट गई लोगों की ट्रेन

Bihar Latest News: गया हावड़ा एक्सप्रेस में ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्कामुक्की अफरा-तफरी करते हुए नजर आए. ऐसा आलम देखने को मिला कि जब ट्रेन खुल गई और फिर भी ट्रेन को पकड़ कर महिला दौड़तीं रही और अचानक महिला को गिरने से पहले ही किसी श्रद्धालुओं ने ट्रेन को वैक्यूम कर रोक दिया, फिर से महिला को चढ़ाया गया. 

बिहार की खबरें (File Photo)

Bihar News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुंभ मेला में जाने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. बिहार से लेकर झारखंड तक के कई रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. बिहार के नवादा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, अररिया और झारखंड के हजारीबाग रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को संकट का सामना करना पड़ रहा है. कहीं किसी की ट्रेन छूट गई, तो कई जमकर हंगामा हुआ. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला.

नवादा में रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़
बिहार के नवादा में श्रद्धालुओं की रेलवे स्टेशन पर कुंभ जाने को लेकर काफी भीड़ देखी जा रही है. जहां देखने को मिला की जान जोखी में डालकर भी लोग किसी तरह गंगा स्नान करने के लिए जा रहे हैं. गया हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन पड़कर लोग गया से प्रयागराज की स्पेशल ट्रेन पकड़ कर जाना है. गया हावड़ा एक्सप्रेस में ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्कामुक्की अफरा-तफरी करते हुए नजर आए. ऐसा आलम देखने को मिला कि जब ट्रेन खुल गई और फिर भी ट्रेन को पकड़ कर महिला दौड़तीं रही और अचानक महिला को गिरने से पहले ही किसी श्रद्धालुओं ने ट्रेन को वैक्यूम कर रोक दिया, फिर से महिला को चढ़ाया गया. 

मधुबनी में ट्रेन में तोड़फोड़
महाकुंभ स्नान को लेकर सोमवार को जयनगर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट ट्रेन में रेल यात्रियों का उपद्रव और श्रद्धालुओं के भारी भीड़ देखी गई. महाकुंभ स्नान को लेकर जयनगर सीमावर्ती क्षेत्रों के अलावे भारी संख्या में पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से हजारों की संख्या में श्रद्धालु जयनगर रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हैं और प्रयागराज के रास्ते जाने वाली विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों से यात्रा कर रहे हैं. श्रद्धालुओं के भीड़ के कारण ट्रेन में आरक्षित सीट वाले रेल यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर भीड़ 
अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर सोमवार की देर रात उस समय यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया, जब जोगबनी से आनंद विहार दिल्ली जा रही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12487 में कुंभ स्नान को ले कर ट्रेन में अप्रत्याशित भीड़ रहने और ट्रेन के बोगी का मुख्य दरवाजा लॉक रहने के कारण दर्जनों यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाये. ट्रेन अररिया कोर्ट से अगले स्टेशन के लिए प्रस्थान कर गई. ट्रेन छूट जाने के बाद यात्रियों ने प्लेटफार्म पर हंगामा करना शुरू कर दिया. हालांकि, ट्रेन के अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद आरपीएफ ने ट्रेन के कई बोगी के मुख्य द्वार को खुलवा कर यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ाया. वहीं, ट्रेन छूटने के बाद आक्रोशित यात्रियों ने अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर जमकर बवाल काटा और हंगामा किया.

मुजफ्फरपुर में हंगामा
मुजफ्फरपुर में आरपीएफ और जीआरपी थाने की पुलिस ने स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंच कर भीड़ को नियंत्रित किया और सभी यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन पर चढ़ाया. मधुबनी स्टेशन पर हुई घटना के कारण मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भी प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ नियंत्रण करने में रेलवे प्रशासन को एड़ी चोटी एक करनी पड़ी है. जब स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी हुई, तो आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार आरपीएफ जवानों के साथ भिड़ को नियत्रित करते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन पर चढ़ाया.

​यह भी पढ़ें:'तीन साल तक संबंध बनाया...', 2 बच्चों की मां बिंदिया को मुस्लिम लड़के से हुआ प्यार

हजारीबाग में महाकुंभ मेले का असर
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले का असर अब हजारीबाग में भी दिखने लगा है. हजारीबाग के बरही चौक स्थित धनबाद रोड पर पिछले 30 घंटे से सड़क जाम लगा हुआ है, जो करीब 20 किलोमीटर तक फैल चुका है. महाकुंभ में स्नान करने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में यात्रा कर रहे हैं, जिससे यह स्थिति बन रही है. स्थानीय के अनुसार, यह जाम मुख्य रूप से सवारी वाहनों के कारण लगा है जो महाकुंभ के लिए प्रयागराज की ओर जा रहे हैं. इस लंबी जाम के कारण यात्री काफी परेशान हैं और यात्रा में अनावश्यक देरी का सामना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:VIDEO: खेसारी लाल यादव के बाबूजी ने पवन सिंह और ज्योति सिंह को लेकर बोली उल्टी भाषा!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news