Bhagalpur News: पीएम मोदी के भागलपुर दौरे को खास बनाने की तैयारी शुरू, किसानों को बड़ी सौगात देने आ रहे प्रधानमंत्री
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2641763

Bhagalpur News: पीएम मोदी के भागलपुर दौरे को खास बनाने की तैयारी शुरू, किसानों को बड़ी सौगात देने आ रहे प्रधानमंत्री

PM Modi Bhagalpur Visit: 24 फरवरी 2025 दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी किसानों को बड़ी सौगात देने वाले हैं. पीएम के भागलपुर आगमन को लेकर जिलेवासियों में गजब का उत्साह है.

भागलपुर दौरे पर आ रहे पीएम मोदी

PM Modi Bhagalpur Visit: 24 फरवरी 2025 दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी किसानों को बड़ी सौगात देने वाले हैं. पीएम के भागलपुर आगमन को लेकर जिलेवासियों में गजब का उत्साह है. यही वजह है कि अभी से ही शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. जिल में युद्द स्तर पर साफ सफाई का काम जारी है. वहीं साफ-सफाई को लेकर जिलाधिकारी ने भी लोगों से अपने आस-पास स्वच्छ रखने की अपील की है. इसको लेकर उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: नाले में बह रहा बाबा वैद्यनाथ का नीर, महाशिवरात्रि की तैयारियों के बीच आस्था पर चोट

पीएम को दौरे को लेकर चहल-पहल तेज

पीएम मोदी के भागलपुर दौरे को लेकर चहल-पहल तेज हो गई है. दरअसल, भागलपुर में 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम निर्धारित है. बता दें कि किसानों को सौगात देने प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर आ रहे हैं. इसको लेकर शहर में युद्द स्तर पर साफ-सफाई का काम जारी है. शहर को इंदौर की तरह साफ किया जा रहा है. जिलाधिकारी और मेयर खुद सड़क पड़ झाड़ू लेकर उतर गए.

यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश के बेटे निशांत का राजनीति में WELCOME करेंगे चिराग पासवान के सांसद! जानिए

जिलाधिकारी ने की अपील

बता दें कि पीएम के आमगन को लेकर भागलपुर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसको लेकर बकायदा शहर के घंटाघर में अभियान चलाया गया, जिसमें कई अधिकारी व नगर निगम के जनप्रतिनिधि शामिल थे. आज से स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर दी गई, ताकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शहर को दुलहन की तरह सजाया जा सके. जिलाधिकारी ने लोगों को आसपास स्वच्छ रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाया जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों, नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने कमर कस ली है.

यह भी पढ़ें: East Champaran: साहीदा से लेकर सान्या रानी तक दवा खाने से 24 से अधिक बच्चे बीमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news